
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' (Abundance in Millets) को ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) के लिए नामांकित किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस गाने को मिलेट्स (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से भारतीय-अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह ने तैयार किया है। इस गीत को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह (जिन्हें फालू के नाम से जाना जाता है) और उनके पति व गायक गौरव शाह ने "एबंडेंस इन मिलेट्स" गीत को प्रस्तुत किया है।
इन गीतों को भी किया गया नामांकित
इंटरनेशनल मिलेट्स इयर के रूप में मनाया जा रहा 2023
गौरतलब है कि भारत के प्रयासों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स इयर के रूप में मनाने का फैसला किया था। इसके लिए भारत द्वारा प्रस्ताव लाया गया था। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था।
इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फालू ने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।" "एबंडेंस इन मिलेट्स" गाने को जून में "इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स" के जश्न में जारी किया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.