Grammy Awards: पीएम मोदी का गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित

Published : Nov 11, 2023, 06:24 AM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 06:29 AM IST
Abundance in Millets Song

सार

पीएम नरेंद्र मोदी के गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' (Abundance in Millets) को ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) के लिए नामांकित किया गया है। इसे फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने प्रस्तुत किया है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' (Abundance in Millets) को ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) के लिए नामांकित किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस गाने को मिलेट्स (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से भारतीय-अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह ने तैयार किया है। इस गीत को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

 

 

मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह (जिन्हें फालू के नाम से जाना जाता है) और उनके पति व गायक गौरव शाह ने "एबंडेंस इन मिलेट्स" गीत को प्रस्तुत किया है।

 

 

इन गीतों को भी किया गया नामांकित

  • "शैडो फोर्सेज" के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली
  • "अलोन" के लिए बर्ना बॉय
  • "फील" के लिए डेविडो
  • "मिलाग्रो वाई डिसास्ट्रे" के लिए सिल्वाना एस्ट्राडा
  • "पश्तो" के लिए बेला फ्लेक, एडगर मेयर, जाकिर हुसैन और राकेश चौरसिया
  • "टोडो कोलोरेस" के लिए इब्राहिम मालौफ, सीमाफंक एंड टैंक व बंगास

इंटरनेशनल मिलेट्स इयर के रूप में मनाया जा रहा 2023

गौरतलब है कि भारत के प्रयासों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स इयर के रूप में मनाने का फैसला किया था। इसके लिए भारत द्वारा प्रस्ताव लाया गया था। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था।

इस साल की शुरुआत में गाने की रिलीज से पहले फालू ने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।" "एबंडेंस इन मिलेट्स" गाने को जून में "इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स" के जश्न में जारी किया गया था।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल