
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ, जहां फैक्ट्री के अंदर लोहे का ढांचा गिरने से कई लोग घायल हो गए। मलबे में 8 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। अब तक 63 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। घटना के वक्त कई लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे। फिलहाल अंदर दबे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए क्रेन और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। ।राजगांगपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक एम. प्रधान ने बताया, "लोहे का बड़ा ढांचा ‘कोल हॉपर’ अचानक गिर गया। फिलहाल हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आशंका है कि कुछ मजदूर मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं।"
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: BJP ने खोले अपने सारे पत्ते, जानिए 68 सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव?
इस हादसे के बाद फैक्ट्री के गेट पर बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की शिकायत की थी। मजदूरों ने कोल हॉपर के निरीक्षण के लिए भी प्रबंधन से निवेदन किया था, लेकिन उनकी इन बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.