सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। नामांकन की आखिरी तारीख आज है और BJP अपना संकल्प पत्र भी जारी करेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी से होने जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी, आम आदमी पार्टी औऱ कांग्रेस के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने 70 में से अपनी 68 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार दिया है। पार्टी की तरफ से गुरुवार के दिन चौथी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें कई चेहरों को जगह दी गई। लेकिन दो सीटों को बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टियों जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ी है। इन सीटों के नाम बुराड़ी और देवली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी 68 सीटों पर बीजेपी ने उतारे कौन-कौन से उम्मीदवार।

आज नामाकंन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। बीजेपी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 29-29 उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी की थी। तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार की घोषणा की गई थी। वहीं, इस तरह से बीजेपी अपने 68 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस की गारंटी के बाद अब बीजेपी के संकल्प पत्र की बारी है। बीजेपी आज दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। बीजेपी आज दो बजे पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी ने चुनावी वादों की पोटली खोलने के लिए वहीं दिन चुना है जोकि नॉमिनेशन का आखिरी दिन है।

बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

चुनावों से पहले हरी नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्याम शर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए हरी नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्याम शर्मा ने कहा, "केजरीवाल की पार्टी खत्म होने वाली है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 63 से 65 सीट जीत रही है। मैं कागज पर लिखने के लिए तैयार हूं। आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है और एक से दो सीट अगर किसी के खाते में जाएगी तो कांग्रेस जीत सकती है।'