तामिलनाडु में हादसा, यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 4 की जान गई, 20 घायल

Published : May 01, 2024, 07:01 AM IST
accident news 01.jp

सार

तमिलनाडु में मंगलवार रात यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के सेलम ड्रिस्ट्रिक्ट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों मदद से सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। 

यरकौड से सलेम जा रही थी बस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस तमिलनाडु में यरकौड से सलेम जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात को एक निजी बस खाई में गर गई है। बस में कुल 56 यात्री सवार थे। 13 हेपैरियन मोड़ पर चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया औऱ वाहन साइडवॉल से जा कर टकराई। गाड़ी की स्पीड भी थोड़ा तेज होने के कारण टक्कर बस वॉल से टकराकर नीचे खाई में गिर गई। 

हादसे के बाद मची अफरातफरी
यरकौड से सलेम जा रही बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे वह पहले साइडवॉल से टकरा गई और फिर उसे तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बस खाई में गिकर पलट गई जबकि अंदर फंसे यात्री शोर मचाने लगे। बस हादसे के बाद रोड पर भी राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत पुलिस को फोन किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे में मृत लोगों की पहचान की जा रही
 हादसे में मारे गए चारों लोगों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही अन्य घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।  

PREV

Recommended Stories

'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान
ऑफिस टाइम के बाद नो कॉल-ईमेल, लोकसभा में पेश होने वाला 'डिस्कनेक्ट बिल' क्या है?