तामिलनाडु में हादसा, यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस खाई में गिरी, 4 की जान गई, 20 घायल

तमिलनाडु में मंगलवार रात यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की जान चली गई जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Yatish Srivastava | Published : May 1, 2024 1:31 AM IST

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के सेलम ड्रिस्ट्रिक्ट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों मदद से सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। 

यरकौड से सलेम जा रही थी बस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस तमिलनाडु में यरकौड से सलेम जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात को एक निजी बस खाई में गर गई है। बस में कुल 56 यात्री सवार थे। 13 हेपैरियन मोड़ पर चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया औऱ वाहन साइडवॉल से जा कर टकराई। गाड़ी की स्पीड भी थोड़ा तेज होने के कारण टक्कर बस वॉल से टकराकर नीचे खाई में गिर गई। 

Latest Videos

हादसे के बाद मची अफरातफरी
यरकौड से सलेम जा रही बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे वह पहले साइडवॉल से टकरा गई और फिर उसे तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। बस खाई में गिकर पलट गई जबकि अंदर फंसे यात्री शोर मचाने लगे। बस हादसे के बाद रोड पर भी राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत पुलिस को फोन किया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाने के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे में मृत लोगों की पहचान की जा रही
 हादसे में मारे गए चारों लोगों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही अन्य घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन