एशियानेट संवाददाता ने पेश की मानवता की मिसाल, लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक्सीडेंट पीड़ित को पहुंचाई मदद

एशियानेट न्यूज के संवाददाता ने रिपोर्टिंग के दौरान मानवता की मिसाल पेश की। एशियानेट संवाददाता अजय घोष ने रिपोर्टिंग के दौरान एक्सीडेंट पीड़ित को मदद पहुंचाई। दरअसल, शुक्रवार को केरल तिरुवनंतपुरम सिटी सेंटर के पास वज्हायिला जंक्शन में अजय घोष सीपीआईएम की राज्य महासचिवों की बैठक के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे।

तिरुवनंतपुरम. एशियानेट न्यूज के संवाददाता ने रिपोर्टिंग के दौरान मानवता की मिसाल पेश की। एशियानेट संवाददाता अजय घोष ने रिपोर्टिंग के दौरान एक्सीडेंट पीड़ित को मदद पहुंचाई। दरअसल, शुक्रवार को केरल तिरुवनंतपुरम सिटी सेंटर के पास वज्हायिला जंक्शन में अजय घोष सीपीआईएम की राज्य महासचिवों की बैठक के दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। तभी उन्हें अपने पीछे सड़क पर कोई आवाज सुनाई दी। 

यहां एक एक्सीडेंट हुआ था। वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हालांकि, बाइक सवार ज्यादा जख्मी नहीं हुआ था, लेकिन उसे मदद की जरूरत थी। तिरुवनंतपुरम क्षेत्रीय एडिटर अजय घोष इस दौरान लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। वे कहते हैं कि उन्होंने अपने दो दशक के करियर में पहले ऐसा कभी नहीं देखा। 

Latest Videos

"

 अजय घोष कहते हैं कि जब आपके सामने एक्सीडेंट होता है तो आपको मदद करननी होती है। मैं इसके अलावा कुछ नहीं सोच सकता था। जिस वाहन से टक्कर लगी थी, उसके ड्राइवर के साथ मिलकर अजय घोष ने बाइक सवार दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज