Delhi Acid attack: 17 साल की छात्रा का चेहरा बिगाड़ने फ्रेंड ने कहां से खरीदा था तेजाब, चौंकाने वाला खुलासा

Published : Dec 20, 2022, 06:28 AM ISTUpdated : Dec 20, 2022, 12:05 PM IST
 Delhi Acid attack: 17 साल की छात्रा का चेहरा बिगाड़ने फ्रेंड ने कहां से खरीदा था तेजाब, चौंकाने वाला खुलासा

सार

.दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक 17 साल की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने अपनी जांच में नया खुलासा किया है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया है कि तेजाब आगरा की एक कंपनी द्वारा बेचा जाता है। 

नई दिल्ली(New Delhi).दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक 17 साल की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने अपनी जांच में नया खुलासा किया है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया है कि लड़की पर हमला करने के लिए 2 लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया तेजाब आगरा की एक कंपनी द्वारा बेचा जाता है। जानिए अब तक क्या?


1. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने पिछले सप्ताह जारी नोटिस का जवाब दिया। जवाब में फ्लिपकार्ट ने कहा कि एसिड आगरा स्थित एक फर्म द्वारा बेचा गया था। अधिकारी ने कहा, कि एक पुलिस टीम आगरा जाएगी और मामले की आगे की जांच करेगी। पुलिस ने कहा कि तेजाब 600 रुपये में खरीदा गया था।

2. बता दें कि बाइक सवार दो नकाबपोश लोगों ने 14 दिसंबर को एक लड़की पर तेजाब फेंका था, जब वह अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

3. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों-मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो दोस्तों हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंद्र सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है।

4.पुलिस ने फ्लिपकार्ट को गुरुवार(15 दिसंबर) को नोटिस जारी किया था। स्पेशल कमिश्नर आफ पुलिस(लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हमले में इस्तेमाल एसिड एक ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था और सचिन अरोड़ा द्वारा ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान किया गया था।

5. पुलिस ने एक बयान में कहा था कि टेक्निकल एविडेंस के आधार पर पता चला है कि तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था।

6. पूछताछ में पता चला कि सचिन अरोड़ा और पीड़िता सितंबर तक दोस्त थे। हुड्डा ने कहा उनकी दोस्ती टूट गई थी। इसके कारण आरोपी ने उस पर हमला किया, वह लड़की के पड़ोस में रहता है।

7.एसिड अटैक पीड़िता का चेहरा 8% झुलस गया है। आंखें भी डैमेज हो गई हैं। दिल्ली पुलिस Flipkart को और दिल्ली महिला आयोग ने अमेजन को भी नोटिस भेजा था।

8.दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने अमेजन को भेजे नोटिस में पूछा था जानकारी के अनुसार आरोपी ने तेजाब Flipkart से खरीदा था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था, लेकिन यह Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल रहा है। ऐसा कैसे हो रहा है?

9.घटना 14  दिसंबर की सुबह करीब 7.30 बजे हुई थी। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे। 

10. पुलिस के अनुसार, मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब 9 बजे PCR कॉल आई। यह कहा गया कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारों ने एसिड जैसे किसी पदार्थ का उपयोग करके हमला किया था। 

यह भी पढ़ें
दिल्ली में 17 साल की छात्रा पर Acid Attack, छोटी बहन के संग जा रही थी, तभी बाइकर्स ने फेंका तेजाब
70 साल के PFI लीडर ने घर को ही 'जेल' बनाकर रहने की जताई इच्छा, कोर्ट ने कहा-हम आपको अस्पताल भेजेंगे

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?