Action Against Corona: यूपी में 500 से अधिक केस वाले जिलों में Night Curfew, दिल्ली ने दिए लाॅकडाउन के संकेत

कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोरोना का कैपिटल सिटी बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में भी बेतहाशा कोरोना के नए केस बढ़ने से यह दूसरे नंबर पर आ गया है। यूपी भी तेजी से कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। संक्रमण रोकने के लिए राज्यों द्वारा अपने स्तर पर कई पाबंदियां लगाई जा रही है। नए नए दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि हालात पर काबू पाया जा सके। उधर, टीकाकरण अभियान को भी तेज किया जा रहा है। 

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है। कई राज्य कोरोना को रोकने में इंतजाम करने में असफल साबित हो रहे हैं। पिछले चैबीस घंटों में देश में 1,52,565 पाॅजिटिव नए केस सामने आए। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। महाराष्ट्र नए पाॅजिटिव केस के मामले में अभी भी टाॅप पर है। पिछले 24 घंटे में यहां 55411 नए केस मिले। जबकि छत्तीसगढ़ में 14098 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। देश में तीसरे नंबर पर कोरोना केस मिलने वाला राज्य यूपी बन गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 12748 नए मामले आए। जबकि दिल्ली में 7897 नए केस मिले। गुजरात में 5011 तो मध्य प्रदेश में 4986 नए लोग संक्रमित पाए गए। 

जानिए संक्रमण रोकने के लिए विभिन्न राज्यों के एक्शन प्लान और ताजा घटनाक्रम

Latest Videos

-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के ऐसे सभी जिलों में जहां ऐक्टिव केस 500 से ज्यादा हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह नाइट कर्फ्यू फिलहाल 30 अप्रैल तक लगाया गया है।

- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि वह वैक्सीन की उम्र बाध्यता को खत्म करे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का खात्मा वैक्सीनेशन की उम्र सीमा हटाए बगैर नहीं हो सकता है। दिल्ली में 65 प्रतिशत कोरोना के मरीजों की उम्र 35 साल के नीचे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार डोर टू डोर वैक्सीनेशन में सक्षम हैं। 
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि एप चेक करने के बाद ही अस्पताल में जाएं। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि इमरजेंसी होने पर ही अस्पताला में भर्ती हों। दिल्ली में हालात बिगड़ रहे, बेड की कमी पड़ सकती है और पूरा मैनेजमेंट क्रैश हो सकता है। ऐसे हालात में हमारे पास लाॅकडाउन के अतिरिक्त कुछ विकल्प नहीं बचा है। 
- दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होते देख नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया गया है। 30 अप्रैल तक नई पाबंदियों को प्रभावी रखने का निर्णय लिया गया है। 
- फ्लाइट से महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को यात्रा के 72 घंटे पूर्व तक की आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बिना नेगेटिव रिपोर्ट के जो भी यात्रा करेगा उसे 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। 
- दिल्ली में रेस्टोरेंट और बार में सीटिंग कैपेसिटी की क्षमता आधी कर दी गई है। अब यहां केवल 50 प्रतिशत सीटों के लिए एंट्री होगी।
-दिल्ली मेट्रो की भी सीटिंग कैपेसिटी को 50 प्रतिशत कर दिया गया है।
- दिल्ली में अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग तो शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है।
- यहां बस, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स की भी क्षमता 50 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है। 
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ किया है कि लाॅकडाउन विकल्प नहीं है। कुछ पाबंदियों के साथ कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है। 

- दिल्ली में सामाजिक आयोजनों पर रोक लगा दिया गया है। अब सामाजिक, खेल, राजनीतिक, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक या त्योहारों से संबंधित कार्यक्रमों में लोगों की जुटान पर रोक है।

-राज्य में स्वीमिंग पुलों को बंद कर दिया गया है। हालांकि, नेशनल व इंटरनेशनल तैराकों वाले स्वीमिंग पुल्स पर यह प्रतिबंध नहीं लागू होगा। स्पोर्ट्स इवेंट स्टेडियम में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन दर्शक नहीं जाएंगे।  

- ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 10 अप्रैल से कहीं से भी ओडिशा आने वाले यात्रियों को पिछले 72 घंटे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन के दूसरे डोज का सर्टिफिकेट लेकर चलना जरूरी है। इन कागजातों के नहीं होने पर सात दिनों तक क्वारंटाइन होना पड़ेगा। 
- महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लाॅकडाउन का संकेत दिया है। आज रविवार को सरकार इसका ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि अगले आठ दिनों के लिए कड़ाई से लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए ऐलान किया जा सकता है। 

- एमपी में स्थितियों को देखते हुए 12 शहरों में लागू लाॅकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इंदौर, राउ, महू, शाजापुर शहर, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा लिों में 19 अप्रैल की सुबह तक लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है। बालाघाट, नरंिसहपुर, सिवनी, जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह तक लाॅकडाउन रहेगा। 
- छत्तीसगढ़ में 28 में से 11 जिलों में लाॅकडाउन लगाया गा है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा, धमतरी, रायगढ़ में लाॅकडाउन का ऐलान हो चुका है। यहां भी अन्य राज्य से हवाई मार्ग से आने वालों के लिए 72 घंटे पूर्व की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'