TMC MP मिमी चक्रवर्ती ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, बोलीं- जहां खुश नहीं, वहां नहीं रहूंगी

तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है। उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेतृत्व से नाराजगी जताई है। मिमी ने कहा कि मैं वहां नहीं रहूंगी जहां खुश नहीं हूं।

 

कोलकाता। एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने इसकी वजह अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय पार्टी नेतृत्व के साथ चल रही नाराजगी को बताया है।

लोकसभा चुनाव 2019 में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत मिली थी। उन्होंने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को सौंप दिया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा नहीं भेजा है। इस वजह से अभी उनका औपचारिक इस्तीफा नहीं माना जाएगा।

Latest Videos

मिमी चक्रवर्ती ने की ममता बनर्जी से मुलाकात

मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "आज मैं हमारी पार्टी सुप्रीमो से मिली। मैंने 13 फरवरी को उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इतने सालों में मैं समझ गई हूं कि राजनीति मेरे बस की बात नहीं है।"

मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी से मंजूरी मिलने के बाद वह अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष को देंगी। टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व को लेकर किए गए सवाल पर मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि उनके फैसला लेने में बाधा डाला जा रहा था। उन्होंने कहा, " मैं अपनी मानसिक शांति से समझौता नहीं कर सकती। मैं वहां नहीं रहूंगी जहां मैं खुश नहीं हूं।"

अभी स्वीकार नहीं किया गया है इस्तीफा

मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा अभी ममता बनर्जी ने स्वीकार नहीं किया है। मिमी चक्रवर्ती ने सीएम से मिलकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व के साथ अपने मतभेद को बताया। बाद में उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर कर रहीं हैं।

मिमी चक्रवर्ती ने कहा, "मैंने जादवपुर के लिए एक सपना देखा था, लेकिन मुझे कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। जब कोई व्यक्ति फिल्मी पृष्ठभूमि से आता है तो उसे यह कहकर बदनाम करना बहुत आसान होता है कि वह काम नहीं करता है।"

सांसद ने कहा, "मैं राजनीति की बारीकियों को नहीं समझती। जब मैं लोगों के पास जाती हूं तो लगता है जैसे कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता।" बता दें कि मिमी चक्रवर्ती ने ऐसे समय अपने इस्तीफे का ऐलान किया है जब बंगाल की एक अन्य एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां को संदेशखाली में तृणमूल नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपनी चुप्पी को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi