INDIA गठबंधन को फारूक अब्दुल्ला ने दिया झटका तो बेटा उमर अब्दुल्ला बोले-कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत

नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी अपने योग्यता और दम पर लड़ेगी। किसी भी राजनैतिक दल या संगठन के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा।

Farooq Abdullah news: INDIA गठबंधन को अब जम्मू-कश्मीर में झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस INDIA का हिस्सा है। उधर, फारूक अब्दुल्ला ईडी के समन के बाद भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने लेटर लिखकर यह बताया कि वह बाहर हैं, पूछताछ के लिए नहीं आ सकते। हालांकि, पिता फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद सफाई देते हुए उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस इंडिया का हिस्सा है। वह गठबंधन में हैं और रहेंगे। कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है। उमर ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव

Latest Videos

नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी अपने योग्यता और दम पर लड़ेगी। किसी भी राजनैतिक दल या संगठन के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। सीटों के बंटवारे को लेकर एक सवाल पर पूर्व सीएम ने साफ कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। इस पर अब कोई सवाल नहीं होना चाहिए।

INDIA गठबंधन के सबसे प्रभावी चेहरों में थे शामिल

तीन बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला INDIA के प्रमुख नेताओं में शुमार हैं। वह विपक्षी गठबंधन INDIA के सभी तीन मीटिंग्स में शामिल हो चुके हैं। लेकिन अचानक से उन्होंने अकेले लड़ने का ऐलान कर सबको चौका दिया है।

एक महीना पहले ही एकजुटता की बात कर रहे थे पूर्व सीएम

पिछले महीने अब्दुल्ला ने INDIA ब्लॉक की सीट शेयरिंग को लेकर चिंता जताई थी और सबको एकजुट रहने की सीख दी थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अब्दुल्ला ने एक समझौते पर पहुंचने की तात्कालिकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हमें देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा।

ईडी ने बीते दिनों भेजा था समन लेकिन नहीं पहुंचे...

फारूक अब्दुल्ला को हाल ही में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया था। इस मामले में असंबंधित पार्टियों के व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरण और एसोसिएशन के खातों से अवैध तरीके से धन की हेराफेरी का आरोप लगा था। हालांकि, अब्दुल्ला ने सम्मन नहीं लिया। उन्होंने ईडी अधिकारियों को एक ईमेल में बाहर होने की वजह से पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं होने की बात कही।

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने 7 केंद्रीय मंत्रियों को नहीं दिया राज्यसभा का टिकट, 28 सांसदों में केवल 4 को दोबारा मौका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde