इस Politics के पीछे क्या है: जब मिले सोनू-केजरीवाल; तो लोगों ने twitter पर किया ट्रोल-2 अभिनेता एक साथ

corona काल में लोगों की मदद करके रियल 'हीरो' बनकर उभरे सोनू सूद और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की शुक्रवार को हुई मीटिंग राजनीतिक गलियारों और social media पर चर्चा का विषय बन गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2021 4:29 AM IST / Updated: Aug 27 2021, 10:56 AM IST

नई दिल्ली. Corona काल में लोगों की हर तरह से मदद करने वाले सोनू सूद शुक्रवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों और social media पर तरह-तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं। माना जा रहा है कि अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections) के सिलसिले में यह मीटिंग हुई है। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्टतौर पर सामने नहीं आया है। लेकिन रियल हीरो के तौर पर उभरे सोनू सूद की केजरीवाल से मुलाकात लोगों को पसंद नहीं आई है।

देश के मेंटर्स कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर बने सोनू सूद
 इस मुलाकात के बाद सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस में केजरीवाल ने कहा-सोनू सूद जी हमारे 'देश के मेंटर्स' कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए सहमत हो गए हैं, जो जल्द ही शुरू होगा।

सोनू सूद ने कहा-आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं, तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल पर सवाल: twitter पर RTI के हवाले से खुलासा-'सिर्फ विज्ञापनों के लिए पैसा है, शहीदों के लिए नहीं'

अगले साल पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी(AAP) को पंजाब में अपनी संभावनाएं नजर आती हैं। केजरीवाल ने पूर्व मंत्री एवं शिअद (संयुक्त) के नेता सेवा स‍िंह सेखवां को अपने साथ कर लिया है। अब AAP पंजाब में कोई पॉपुलर और साफ-सुथरी छवि वाला चेहरा तलाश रही है। केजरीवाल और सूद की यह मुलाकात इसी मकसद से जोड़कर देखी जा रही है। सूद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं। चूंकि इस समय पंजाब कांग्रेस कलह के दौर से गुजर रही है और भाजपा के पास अभी कोई चेहरा नहीं है, ऐसे में AAP मौके का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

यह भी पढ़ें-ये तो होना ही था:दिल्ली में लगे Smog Tower को भारत का पहला बताने पर ट्रोल हुए केजरीवाल; कृपया विश्वास न करें

केजरी-सूद की मीटिंग पर सोशल मीडिया पर आए ये कमेंट्स
सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर तीखे और मजेदार कमेंट्स आए हैं।

#भक्तों को खाना तो खाने देते। 

#मेरे से अच्छी पीआर टीम किधर से लाया रे सोनू!

# दो अभिनेताओं की मुलाकात।

#सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कौन है? (who is the Best actor)

# Best actor ने सोनू सूद से मुलाकात की।

# लो जी, ultimately काम पूरे होने जा रहे हैं।

#अब Election में सोनू सूद के नाम पर वोट मांगने का घोटाला।

#दो ठग ..अब एक साथ दूसरों को चूना लगाएंगे।

यह भी पढ़ें-'थप्पड़' वाले बयान के बाद वायरल हुआ उद्धव ठाकरे का 'चप्पल' बयान, योगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी

Share this article
click me!