आर्मी चीफ के PoK वाले बयान पर भड़के कांग्रेसी नेता, कहा, बात कम, काम ज्यादा करो

Published : Jan 12, 2020, 02:29 PM IST
आर्मी चीफ के PoK वाले बयान पर भड़के कांग्रेसी नेता, कहा, बात कम, काम ज्यादा करो

सार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पाक प्रशासित कश्मीर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पीओके को लेकर 1994 में संसद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चुकी है।

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पाक प्रशासित कश्मीर को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पीओके को लेकर 1994 में संसद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चुकी है। सरकार के पास कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता है। वह आदेश दे सकती है।

उन्होंने कहा, अगर आप पीओके पर कार्रवाई करना चाहते हैं तो मैं सुझाव दूंगा कि आपको सीडीएस और प्रधानमंत्री से बातचीत करनी चाहिए। कम बात करो, अधिक काम करो।''

क्या कहा था सेना प्रमुख ने? 
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने साल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और चीन की चुनौतियों के सवाल पर कहा था कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर अखंड भारत का हिस्सा है। अगर संसद यह चाहती है कि क्षेत्र (पीओके) भी हमारे क्षेत्र में शामिल हो। इससे संबंधित आदेश जब भी आएगा, हम उचित कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

PREV

Recommended Stories

Health Risk: Bengaluru में इन जगहों पर कबूतरों को दाना डालना बैन
गुटखा साफ करने पर जितना खर्च करती है भारतीय रेलवे, उतने में आ जाएं 10 नई वंदे भारत ट्रेन