आदिलाबाद लोकसभा चुनाव परिणाम 2024, बीजेपी को मिली बड़ी जीत, कांग्रेस को 90652 वोटों से दिया मात

लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना की आदिलाबाद सीट (ST) से बीजेपी प्रत्याशी गोदाम नागेश ने कांग्रेस नेता अथराम सुगुना को 90652 वोटों से हरा दिया है। 

ADILABAD Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में तेलंगाना की आदिलाबाद सीट (ST) से बीजेपी प्रत्याशी गोदाम नागेश ने कांग्रेस नेता अथराम सुगुना को 90652 वोटों से हरा दिया है। इसे पहले भाजपा ने तेलंगाना की आदिलाबाद सीट (ST) पर गोदाम नागेश (Godam Nagesh) को प्रत्याशी बनाया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से डॉ. सुगना कुमारी चेलीमाला (Athram Suguna) को टिकट दिया था।

आदिलाबाद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े

Latest Videos

- आदिलाबाद 2019 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के सोयम बापू राव ने जीता था

- सोयम बापू राव ने 2019 में 30 लाख प्रॉपर्टी दिखाई थी। 52 केस दर्ज थे

- आदिलाबाद लोकसभा चुनाव 2014 में TRS के गोदाम नागेश विनर बने थे

- पोस्ट ग्रेजुएट गौतम नागेश ने 2014 में अपनी संपत्ति 1 करोड़ बताई थी

- 2009 में TDP नेता राठौड़ रमेश ने आदिलाबाद लोकसभा चुनाव जीता था

- राठौड़ रमेश ने 2009 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 34 लाख बताई थी। 2 केस दर्ज

- 2004 का आदिलाबाद चुनाव TRS के मधुसूदन रेड्डी टक्कला ने जीता था

- मधुसूदन रेड्डी ने 2004 में 75 लाख अपनी कुल प्रॉपर्टी शो की थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आदिलाबाद सीट पर कुल वोटर्स 1489790 थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1386282 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सोयम बापू राव को आदिलाबाद की जनता ने 2019 के चुनाव में अपना नेता चुना और उन्हें 377374 वोट मिला। दूसरे नंबर पर रहने वाले तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार गोदाम नागेश को 318814 वोट मिला था। वहीं, 2014 में आदिलाबाद की तेलंगाना राष्ट्र समिति का कब्जा था। गोदम नागेश 430847 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नरेश को हराया था। उन्हें 259557 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो