अमेरिकी एयरफोर्स के नए बोइंग F-15EX Eagle ने मिसौरी में सेंट लूसिया के लेंबर्ट फील्ड से पहली उड़ान भरी। वहीं अमेरिका से करीब 8800 मील दूर भारत में इस विमान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, भारतीय वायुसेना ने हाल ही में 114 लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण के लिए निविदा सूचना जारी की थी। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने अपने विमान F-15EX Eagle का विकल्प भी रखा है।
वॉशिंगटन. अमेरिकी एयरफोर्स के नए बोइंग F-15EX Eagle ने मिसौरी में सेंट लूसिया के लेंबर्ट फील्ड से पहली उड़ान भरी। वहीं अमेरिका से करीब 8800 मील दूर भारत में इस विमान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, भारतीय वायुसेना ने हाल ही में 114 लड़ाकू विमानों के अधिग्रहण के लिए निविदा सूचना जारी की थी। अमेरिकी कंपनी बोइंग ने अपने विमान F-15EX Eagle का विकल्प भी रखा है।
ऐसे में हमारे सहयोगी Asianet Newsable के अनीश सिंह ने भारत में बोइंग लड़ाकू विमान के बिक्री प्रमुख अंकुर कनगलेकर से खास बातचीत की।
'इस विमान के प्रदर्शन की कोई बराबरी नहीं कर सकता'
अंकुर ने दावा किया कि इस विमान के प्रदर्शन की कोई बराबरी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, हम भारतीय एयरफोर्स को भविष्य के लिए एक मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट की जरूरतों को पूरा करने की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, यह विमान किसी भी अन्य विमान की तुलना में तेज, ऊंची और लंबी उड़ान भरता है। यह 13 टन वजन ले जा सकता है। प्रदर्शन के तौर पर यह एक पूरी तरह से अलग विमान है।
एडवांस्ड रडार सिस्टम
उन्होंने बताया कि इस नए लड़ाकू विमान में ओपन मिशन सिस्टम लगाया गया है। यह हवा में ही पूरा कंट्रोल करता है। साथ ही नया इलेक्ट्रोनिक वारफेयर सिस्टम इसमें लगाया गया है। इसमें एडवांस्ड रडार लगा है। हालांकि, बोइंग ने इसमें कुछ अन्य खासियतों के साथ इसे भारत को दने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, हमें हाल ही में अमेरिकी सरकार से एफ-15ईएक्स का निर्माण करने के लिए लाइसेंस मिला है, ऐसे में हम इस विमान को लेकर भारतीय वायुसेना से संपर्क में हैं।
क्या हैं विमान की खासियतें?
- F-15EX Eagle आधुनिक विमान है और यह सभी मौसमों और दिन वा रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
- F-15EX मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है। यह 13607 किलोग्राम वजन के बराबर का बम लेकर उड़ान भरने में सक्षम है।
- इसमें एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं।
- लड़ाकू विमान में ओपन मिशन सिस्टम लगाया गया है, जो हवा में ही पूरा कंट्रोल करता है।
- इस विमान को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया में भी प्रदर्शित किया जाना है।