HLFT-42 एक इंजन वाला विमान है। इसमें दो सीट लगे हैं। एक सीट मुख्य पायलट के लिए है और दूसरा सीट ट्रेनी पायलट के लिए है। टेस्ट पायलट हर्षवर्धन ठाकुर ने बताया कि भारतीय पायलटों को तीन प्लेटफॉर्म पर ट्रेनिंग दी जाती है। ये हैं बेसिक ट्रेनर, इंटरमीडिएट ट्रेनर और एडवांस्ड ट्रेनर। बेसिक ट्रेनर से सभी तरह के पायलट (हेलिकॉप्टर पायलट भी) विमान उड़ाना सीखते हैं। एडवांस्ड ट्रेनर से सिर्फ फाइटर पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है।