Aero India 2023: अमेरिका कर रहा अपने लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन, शोस्टॉपर के रूप में दम दिखाएगा F-35

Aero India 2023 में अमेरिका के ए 18 सुपर हॉर्नेट, F-16 वाइपर, F-16 फाइटिंग फाल्कन, F/A-18E और F/A-18F सुपर हॉर्नेट हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही शोस्टॉपर के रूप में F-35A लाइटनिंग II भी दम दिखाएगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन बेस पर एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) की शुरुआत हो गई है। एयरो इंडिया में अमेरिका अपने लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन कर रहा है। इस कार्यक्रम में पांचवीं पीढ़ी का अमेरिकी लड़ाकू विमान F-35A लाइटनिंग II (F-35A Lightning II) शोस्टॉपर के रूप में दम दिखाएगा। हालांकि भारत को F-35 ऑफर करने की अमेरिका की योजना नहीं है।

अमेरिकी वायुसेना की F-35A लाइटनिंग II डिमॉन्स्ट्रेशन टीम ने पहले ही एयरोइंडिया 2023 में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। F-35A डिमॉन्स्ट्रेशन टीम ने इंस्टाग्राम पर कहा कि हम एयरो इंडिया में उड़ान भरने के लिए उत्साहित हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरोस्पेस ट्रेड शो में 5वीं पीढ़ी की एयर पावर का प्रतिनिधित्व करना हमारी टीम के लिए सम्मान की बात है।

Latest Videos

F/A 18 और F-16 भरेंगे उड़ान

एयरो इंडिया 2023 में सबसे बड़ा विदेशी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से आया है। दो एफ/ए 18 सुपर हॉर्नेट (F/A 18 Super Hornet) विमान एयर शो में हिस्सा ले रहे हैं। यह एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट होने वाला फाइटर जेट है। भारत अपने नए एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लिए राफेल एम और F/A 18 पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही दो F-16 वाइपर विमान भी एयर शो में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

यह भी पढ़ें- Aero India 2023 में मोदी: बेंगलुरु का आसमान गवाह है कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यही न्यू इंडिया की हकीकत है

रियर एडमिरल बेकर ने बताया कि एक F-16 फाइटिंग फाल्कन भी एयर शो में प्रदर्शन कर रहा है। इसके साथ ही F/A-18E और F/A-18F सुपर हॉर्नेट भी अपनी क्षमता दिखाएंगे। रियर एडमिरल बेकर ने कहा, "इस सप्ताह आपके पास भारतीय वायु सेना के साथ-साथ अमेरिकी वायु सेना को काम करते देखने का मौका होगा। हमारी यहां विभिन्न प्रकार के विमानों से एयर डिस्प्ले करने की योजना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025