Aero India 2023: उत्तम रडार से दुश्मन के विमान पर भारी पड़ेंगे इंडियन एयर फोर्स के फाइटर जेट, जानें खास बातें

भारत में बनाए गए उत्तम रडार सबसे पहले तेजस फाइटर जेट में लगाए जाएंगे। इसके बाद यह अपनी कैटेगरी में दुनिया के दूसरे विमानों पर भारी पड़ेगा। इसके बाद रूसी लड़ाकू विमानों को भी इस रडार से लैस किया जाएगा।

बेंगलुरु। रडार विमानों के लिए आंख और कान की तरह होते हैं। इसकी मदद से फाइटर जेट्स दूसरे विमानों का पता लगाते हैं और जंग की स्थिति में उनपर हमला करते हैं। एक वक्त था जब भारत को रडार के मामले में दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। भारत में उत्तम रडार विकसित किया गया है। यह AESA (Active Electronically Scanned Array) रडार है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे सक्षम रडारों में होती है।

भारत सरकार की कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) द्वारा बनाए गए हल्के वजन वाले लड़ाकू विमान तेजस को सबसे पहले उत्तम रडार से लैस किया जाएगा। आने वाले छह महीनों में तेजस में उत्तम रडार लगा दिए जाएंगे। उत्तम रडार को डीआरडीओ ने तैयार किया है। बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) में एशियानेट न्यूजेबल से डीआरडीओ के महानिदेशक-इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रणाली (ईसीएस) बीके दास ने बात की।

Latest Videos

सुखोई और मिग-29 को भी किया जाएगा अपग्रेड

बीके दास ने कहा, "हमारे पास एक बेहद महत्वपूर्ण रडार सिस्टम है। बिना रडार के लड़ाकू विमान अपना काम नहीं कर सकते। पहले हम आयात किए जाने वाले रडार सिस्टम पर पूरी तरह से निर्भर थे। हमने उत्तम रडार तैयार किया है।" बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने रडार सिस्टम के आयात को निगेटिव लिस्ट में डाला है। इसका मतलब है कि अब रडार का दूसरे देश से आयात नहीं किया जाना है। LCA Tejas MK1 के बाद सुखोई-30 एमकेआई और Mig-29 विमानों को उत्तम रडार से अपग्रेड किया जाना है। अपग्रेडेशन की यह प्रक्रिया 2025 से शुरू होगी।

भारत में बनने वाले सभी लड़ाकू विमानों में लगेगा उत्तम रडार

बीके दास ने कहा, "उत्तम एक एक्टिव ESR (Electronic Surveillance Radar) है। स्कैनिंग के दौरान रडार को मूव करने की जरूरत नहीं होती। इसका बीम मूब करता है और डाटा इकट्ठा करता है। इस रडार को पहले एलसीए में लगाया जा रहा है। इसके बाद एलसीए अपनी कैटेगरी के दुनियाभर के दूसरे विमानों को मात दे सकेगा। हमारे सभी प्लेटफॉर्म (लड़ाकू विमान) चाहे वे एलसीए, MK2, AMCA या TEDBF हो, सभी में उत्तम रडार लगाए जाएंगे। इसके साथ ही रूस से खरीदे गए सभी लड़ाकू विमानों को भी उत्तम रडार से अपग्रेड किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- Aero India 2023: अमेरिकी फाइटर प्लेन F-35 ने भारत में दिखाया पहली बार दम, देखें खास तस्वीरें

उत्तम रडार का होगा निर्यात

उत्तम रडार के निर्यात के बारे में बीके दास ने कहा कि भविष्य में उत्तम रडार को निर्यात करने की बड़ी संभावनाएं हैं। कई देशों ने इस सिस्टम को खरीदने के प्रति रूची दिखाई है। उन्होंने कहा कि छह महीन से एक साल में सभी एलसीए तेजस विमान को उत्तम रडार से लैस कर दिया जाएगा। आने वाले दो साल में सभी रूसी फाइटर जेट्स को भी इस रडार से अपग्रेड कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Aero India 2023 : हवा में वायु सेना के रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब, देखें 12 तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah