त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, 28 लाख मतदाता करेंगे 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

त्रिपुरा में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय बलों के 25 हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के 31 हजार जवानों को भी तैनात किया गया है।

अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा के 60 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 28.13 लाख मतदाता 259 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने कहा है कि त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 3,337 पोलिंग बूथ पर होगा। 1100 पोलिंग बूथ को संवेदनशील और 28 को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, सीपीआई (एम)-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा के बीच हुआ है। वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी और उसी दिन रिजल्ट आएगा।

Latest Videos

25 हजार जवान तैनात
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए केंद्रीय बलों के 25 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही त्रिपुरा पुलिस के 31 हजार जवानों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी है। राज्य में निषेधात्मक लगा दी गई है। यह 17 फरवरी को सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। त्रिपुरा से लगी अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी बोले- त्रिपुरा को विनाश के रास्ते पर ले गया था लेफ्ट, डबल इंजन की सरकार विकास की पटरी पर लाई

मैदान में हैं 259 प्रत्याशी
त्रिपुरा के 28.13 लाख मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। इनमें 13.53 लाख महिलाएं हैं। 259 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से 20 महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भाजपा के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं। माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं। वह सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में बोले अमित शाह- जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मारा उनके साथ इलू-इलू कर रही कांग्रेस

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui