Aero India 2025: सुखोई-30 एमकेआई में फिर दिखा राजीव प्रताप रूडी का दम

राजीव प्रताप रूडी लाइसेंसशुदा वाणिज्यिक पायलट (Licensed Commercial Pilot) हैं और भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।

Aero India 2025: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30 MKI) में उड़ान भरकर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने अपनी शानदार एविएशन स्किल का प्रदर्शन किया। यह रोमांचक उड़ान उन्होंने बुधवार, 12 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) एयर शो में भरी, जहां वे 22,000 फीट की ऊँचाई तक पहुंचे और 52 मिनट तक हवा में युद्धाभ्यास किए।

Latest Videos

अविस्मरणीय रहा सुखोई उड़ाने का अनुभव

राजीव प्रताप रूडी ने इस अनुभव को अत्यधिक रोमांचक और गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा: वाणिज्यिक पायलट (Commercial Pilot) के रूप में उड़ान भरने की आदत है, लेकिन सुखोई-30 एमकेआई जैसे शक्तिशाली युद्धक विमान को उड़ाना पूरी तरह से शक्ति, गति और सहनशक्ति की परीक्षा थी।

जी-सूट पहनकर फिजिकल फिटनेस टेस्ट

रूडी ने भारतीय वायुसेना के अनुभवी पायलट विंग कमांडर परमिंदर चहल (Wing Commander Parminder Chahal) के साथ टम्बल, लूप, बैरल रोल जैसे उन्नत युद्धाभ्यास (Aerobatic Manoeuvres) भी किए। उड़ान से पहले उन्होंने जी-सूट (G-Suit) पहनकर शारीरिक फिटनेस परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा किया।

भारतीय वायुसेना के आधुनिक लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन

एयरो इंडिया 2025 के दौरान, रूडी ने भारतीय वायुसेना के सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों एसयू-35 (SU-35) और सुखोई-57 (Sukhoi-57) का प्रदर्शन भी देखा। उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों की कुशलता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना की ताकत और परिश्रम को सलाम! इन जांबाजों के रहते हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है।

बिहार में होगी सूर्य किरण टीम की विशेष प्रस्तुति

राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि वे भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध एरोबैटिक प्रदर्शन टीम ‘सूर्य किरण’ (Suryakiran Aerobatic Team) को बिहार में आमंत्रित करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा कि सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की प्रमुख एरोबैटिक टीम है, जो अपने अद्वितीय हवाई कौशल और सटीक उड़ान प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। बिहार में इसका प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगा।

पहले भी भर चुके हैं सुखोई में उड़ान

राजीव प्रताप रूडी लाइसेंसशुदा वाणिज्यिक पायलट (Licensed Commercial Pilot) हैं और भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। यह उनकी दूसरी सुखोई उड़ान थी। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी।

सुखोई-30 एमकेआई की ताकत

  • स्पीड: 2,600 किमी/घंटा
  • हथियार: हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने की क्षमता
  • विशेषता: हवा में ही ईंधन भरने की सुविधा, ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होने वाला पहला लड़ाकू विमान

इन हस्तियों ने भी भरी है सुखोई में उड़ान

सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरने वाले प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं:

  • पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  • पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
  • रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में नया Income Tax bill 2025 पेश: क्रिप्टो और डिजिटल एसेट्स पर नियम, जानें क्या होगा बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे