तालिबान ने मेरा घर जलाया, अफगान महिला ने परिवार को बचाने के लिए भारत को धन्यवाद दिया

महिला ने कहा, अफगानिस्तान में हालात बिगड़ रहे थे। इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ यहां आई। तालिबान ने मेरा घर जला दिया। मैं भारत को हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद देती हूं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2021 10:56 AM IST

नई दिल्ली. काबुल की स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है। इस बीच भारतीय वायु सेना ने 168 यात्रियों को वहां से निकाला। इन्हीं में से एक अफगान महिला ने कहा कि उसका घर तालिबान ने जला दिया। उसने मदद करने के लिए भारत का धन्यवाद किया। 

मैं भारत का धन्यवाद करती हूं
महिला ने कहा, अफगानिस्तान में हालात बिगड़ रहे थे। इसलिए मैं अपनी बेटी और दो पोते-पोतियों के साथ यहां आई। तालिबान ने मेरा घर जला दिया। मैं भारत को हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद देती हूं।
 
अफगानिस्तान के सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े। नरेंद्र सिंह खालसा ने मुझे रोने का मन कर रहा है। पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब खत्म हो गया है। अब यह शून्य है।

15 अगस्त को काबुल पहुंचा तालिबान
15 अगस्त को तालिबान के देश पर कब्जा कर लिया। इस बीच भारत ने रविवार को काबुल से 107 भारतीयों सहित 168 लोगों को निकाला।  

काबुल में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट के पास भीड़ में सात अफगान नागरिक मारे गए हैं। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन हम स्थिति को संभालने में लगे हैं।

ये भी पढ़ें

1- 60 साल की उस सुपरवुमेन की कहानी, जो तालिबान की नाक के नीचे से 10 लड़कियों को बचा कर ले आई

2- भतीजों की हत्या की, स्कार्फ न लेने पर मुझे गोली मारी, महिला ने क्यों कहा- तालिबान जंगली जानवरों से भी बदतर

3- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

4- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया

 

Share this article
click me!