दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस लगातार आफताब से पूछताछ कर ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी है। इसी बीच आफताब ने पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा किया है, जिससे साफ हो जाता है कि उसके दिल में श्रद्धा के लिए किस कदर नफरत भरी हुई थी।
Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस लगातार आफताब से पूछताछ कर ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी है। इसी बीच आफताब ने पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा किया है, जिससे साफ हो जाता है कि उसके दिल में श्रद्धा के लिए किस कदर नफरत भरी हुई थी। आफताब के मुताबिक, 18 मई को श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसने घर का हर एक कोना तलाशा और वहां श्रद्धा से जुड़ी हर एक तस्वीर को जला दिया। बता दें कि पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर के दिन गिरफ्तार किया था।
श्रद्धा से जुड़ी हर एक निशानी मिटा देना चाहता था आफताब :
आफताब ने पूछताछ में बताया कि मर्डर के बाद 23 मई को उसने पूरे घर की सफाई की। इस दौरान उसे श्रद्धा से जुड़ी तस्वीरें या फिर जो कुछ भी दिखा, उसने उसे आग के हवाले कर दिया। बेडरूम में श्रद्धा की 3 बड़ी तस्वीरें भी थीं, उन्हें भी आफताब ने आग में जला दिया। आफताब का कहना है कि वो श्रद्धा से जुड़ी हर एक निशानी को मिटा देना चाहता था। हालांकि, उसने ये नहीं बताया कि आखिर उसे श्रद्धा से इतनी नफरत क्यों हो गई थी?
सोमवार को होगा आफताब का नार्को टेस्ट :
21 नवंबर यानी सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है। पुलिस ने इसके लिए 40 सवालों की लिस्ट बनाई है। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट में आफताब काफी कुछ सच उगल देगा। हालांकि, अभी वो पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। बता दें कि पुलिस को इस केस में अब भी कई सबूतों की तलाश है। जैसे वो हथियार जिससे श्रद्धा का कत्ल हुआ, श्रद्धा का सिर अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं।
पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज :
इससे पहले पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो कि 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है। इस फुटेज में आफताब सुबह 4 बजे कंधे पर एक बड़ा-सा बैग टांगे जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस को शंका है कि इस बैग में रखकर वो श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फेंकने गया होगा। हालांकि, फुटेज में आफताब का चेहरा उतना साफ नहीं दिख रहा है।
श्रद्धा मर्डर केस : अब तक क्या-क्या हुआ?
- दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से डेडबॉडी के 13 टुकड़े बरामद किए, जिनका डीएनए कराया जाएगा।
- दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े 6 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं। इनमें श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नडार के अलावा फ्रिज बेचनेवाला, आफताब के कटे हाथ का इलाज करने वाला डॉक्टर और उसे चाकू बेचनेवाला दुकानदार और मकान मालिक भी शामिल है।
- पुलिस अब वसई में रहने वाले आफताब के परिवार को भी ढूंढ रही है, जो कि 20 दिन पहले अपना घर छोड़कर कहीं अंडरग्राउंड हो गया।
- कोर्ट ने आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ाने के साथ ही उसका नार्को टेस्ट करवाने के लिए कहा।
कौन है आफताब अमीन पूनावाला?
आफताब अमीन पूनावाला फूड ब्लॉगर है। इंस्टाग्राम पर उसका द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से अकाउंट है। आफताब और श्रद्धा, जिस डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे, पुलिस अब उससे आफताब के प्रोफाइल की जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि आफताब और किन लड़कियों से संपर्क में था। कहीं श्रद्धा की हत्या में किसी लड़की का भी हाथ तो नहीं, इस एंगल से भी जांच चल रही है।
कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO
क्या है पूरा मामला?
मुंबई में वसई के रहने वाले फूड ब्लॉगर आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आफताब ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल किया। बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर एक बड़े से फ्रिज में रख दिए। धीरे-धीरे वो इन टुकड़ों को महरौली के जंगल में एक-एक कर फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया। फिलहाल वो रिमांड पर है।
ये भी देखें :
कैसे हुई श्रद्धा की हत्या, किस बेरहमी से किए शव के 35 टुकड़े, सीन रीक्रिएट करने आफताब के घर पहुंची पुलिस