सार
श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस कातिल आफताब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी है। रविवार को दिल्ली पुलिस आफताब के उसी फ्लैट पर पहुंचीं, जहां उसने श्रद्धा की हत्या की थी। पुलिस यहां श्रद्धा हत्याकांड का पूरा सीन रीक्रिएट करेगी।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस कातिल आफताब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी है। रविवार को दिल्ली पुलिस आफताब के उसी फ्लैट पर पहुंचीं, जहां उसने श्रद्धा की हत्या की थी। पुलिस यहां श्रद्धा हत्याकांड का पूरा सीन रीक्रिएट करेगी। इस दौरान आफताब ने कैसे श्रद्धा की हत्या की, बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कहां रखा और उन्हें किस तरह जंगल में फेंका? ये सारा सीन रीक्रिएट कर इस कत्ल से जुड़े कुछ और अहम सबूत इकट्ठे किए जाएंगे।
बता दें कि आफताब के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचते ही उसके घर के बाहर काफी भीड़ जुट गई है। यहां तक कि इस कत्ल के पूरे देश में सुर्खियों में आने के बाद कई लोग यहां रील बनाने के लिए भी पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस हत्या में सबूत जुटाने के लिए शनिवार 19 नवंबर को भी महरौली के जंगल में छानबीन की थी।
आफताब के हाथ में बड़े से बैग में आखिर क्या?
जांच के बीच आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है। पुलिस को शंका है कि आफताब इस बैग में श्रद्धा की डेड बॉडी के टुकड़े फेंकने गया होगा। बता दें कि पुलिस इस वीडियो को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश कर सकती है। वीडियो में आफताब का चेहरा तो उतना साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन इसमें वो कई बार आता-जाता दिख रहा है।
वसई में भी होगी पूछताछ :
बता दें कि श्रद्धा वालकर के कत्ल से जुड़े इस मामले में मुंबई के पास वसई की यूनिक पार्क सोसायटी से जुड़े अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी। इसी सोसायटी में आफताब की फैमिली रहती थी। लेकिन 20 दिन पहले उसका पूरा परिवार ये घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गया। अब तक आफताब के परिजनों में कोई सामने नहीं आया है।
आखिर कहां अंडरग्राउंड हो गया आफताब का परिवार?
बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला अपने परिवार के साथ मुंबई के पास वसई में रहता था। जब श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो इसके बाद आफताब का परिवार अपना पता बदलकर कहीं और रहने लगा। हालांकि, वो कहां रह रहे हैं, अभी तक इसको कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का दावा है कि आफताब का परिवार उनके संपर्क में है, लेकिन अब तक उनका नाम-पता सामने नहीं आया है।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई में वसई के रहने वाले फूड ब्लॉगर आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आफताब ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल किया। बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर एक बड़े से फ्रिज में रख दिए। धीरे-धीरे वो इन टुकड़ों को महरौली के जंगल में एक-एक कर फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया। फिलहाल वो रिमांड पर है।
ये भी देखें :
कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO