अमेरिका के बाद अब ब्रिटिश हाईकमिश्नर ने की PoK की यात्रा, साझा की फोटोज, भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य है। जम्मू-कश्मीर सदैव देश का अभिन्न अंग था, है और बना रहेगा।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 13, 2024 3:55 PM IST

British High Commissioner travel to PoK: पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवादी भारत में आतंकी साजिश रच रहे हैं। उधर, ब्रिटेन सरकार के प्रतिनिधि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा करने में व्यस्त हैं। इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाईकमिश्नर जेन मैरियट ने पीओके का दौरा किया है। ब्रिटिश हाईकमिश्नर की इस यात्रा पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य है। जम्मू-कश्मीर सदैव देश का अभिन्न अंग था, है और बना रहेगा।

ब्रिटिश हाईकमिश्नर की यात्रा पर प्रतिक्रिया

ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट की पीओके यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा: भारत ने ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया है। जेन मैरियट ने 10 जनवरी 2024 को पीओके की यात्रा की थी। भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है। मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव ने इस उल्लंघन पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।

जेन मैरियट ने पीओके यात्रा की फोटोज शेयर किए

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मीरपुर की अपनी यात्रा के कुछ फोटोज ब्रिटिश हाईकमिश्नर जेन मैरियट ने ट्वीटर पर शेयर किया है। मैरियट ने एक्स पर पोस्ट किया था: मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों का केंद्र! 70% ब्रिटिश पाकिस्तानी जड़ें मीरपुर से हैं, हमारे साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण है। आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद!"

 

 

पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायोग के हैंडल ने मैरियट की क्षेत्र की यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो में मैरियट एक बेकरी में जाते हुए दिख रही हैं। मैरियट को वीडियो में जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

पिछले साल अमेरिकी राजदूत ने की थी गिलगित बाल्टिस्तान की यात्रा

पिछले साल अक्टूबर में इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में गिलगित-बाल्टिस्तान की यात्रा की थी। इस पर भी भारत ने अमेरिका के सामने अपनी चिंता जताई थी। विदेश मंत्रालय ने विश्व समुदाय से देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का आह्वान किया था। अमेरिकी राजदूत ने 2022 में भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा किया था।

संसद में अमित शाह ने कहा था-पीओके हमारा है

बीते दिसंबर में संसद में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीओके पर बयान दिया था। अमित शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए 24 सीटें आरक्षित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पीओके हमारा है।

यह भी पढ़ें:

जेपी नड्डा, राजनाथ और अमित शाह को मिला राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण

Share this article
click me!