दिल्ली कांड: अंजलि की घसीटकर हत्या के बाद कार छोड़ ऑटो से भागे थे आरोपी, सामने आया नया CCTV वीडियो

Published : Jan 05, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : Jan 05, 2023, 12:48 PM IST
दिल्ली कांड: अंजलि की घसीटकर हत्या के बाद कार छोड़ ऑटो से भागे थे आरोपी, सामने आया नया CCTV वीडियो

सार

अंजलि सिंह की कार से घसीटकर हत्या किए जाने के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें आरोपियों को कार छोड़कर ऑटो से भागते देखा जा सकता है। वीडियो 1 जनवरी की सुबह 4.30 बजे का है।

नई दिल्ली। एक जनवरी की अहले सुबह अंजलि सिंह की कार से घसीटकर हत्या किए जाने के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी कार छोड़कर ऑटो में सवार होकर भाग रहे हैं। यह सीसीटीवी फुटेज 1 जनवरी सुबह 4.30 बजे का है।

वीडियो में दिख रहा है कि जिस कार से अंजलि की हत्या की गई वह एक ऑटो के पास रुकती है। कार में सवार सभी आरोपी उतरते हैं। वे ऑटो के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। इस बीच आरोपी कार के निचले हिस्से में देखता है कि लाश का कोई हिस्सा बचा हुआ तो नहीं है। इसके बाद सभी ऑटो में सवार होकर चले जाते हैं। एक युवक कार को दूसरी जगह ले जाता है।   

 

 

दो और आरोप थे कांड में शामिल
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने गुरुवार को बताया कि हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान हमने पाया कि दो और लोग घटना में शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है। हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। अन्य दो आरोपियों के नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना हैं। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। ये दोनों हिरासत में लिए गए पांच लोगों के दोस्त हैं। उन्होंने 5 आरोपियों को बचाने की कोशिश की। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। दो नए आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और गलत जानकारी दी है। उन्होंने आरोपियों की मदद करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- दिल्ली कांड: होटल में आधी रात अंजलि-निधि से मिलने कौन लड़के आए थे, पुलिस ने बताई बलेनो ढूंढ़ने की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शी निधि का बयान दर्ज किया गया है। चश्मदीद और आरोपी के बीच कोई संबंध नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हम बयान दे सकते हैं कि वह नशे में थी या नहीं। इसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह आईपीसी की धारा 304 का मामला है। पूछताछ में हमें यह भी पता चला कि कार अमित चला रहा था, दीपक नहीं। पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- अंजली की खोपड़ी से गायब हो गया था ब्रेन, मांस घिस जाने से दिख रही थी हड्डियां, सामने आई खौफनाक जानकारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत