धारा 370 हटाने के बाद रक्षामंत्री का पहला लद्दाख दौरा, गुरुवार को लेह जाएंगे राजनाथ सिंह

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लद्दाख को घोषित किया केंद्र शासित प्रदेश। राजनाथ सिंह गुरुवार को लेह के दौरे पर

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 1:18 PM IST

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लेह का दौरा करेंगे। सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री की यह पहली लद्दाख यात्रा होगी। जम्मू कश्मीर इस महीने की शुरुआत में दो केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हो जाएंगे। यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह इलाके में तैनात सैन्य अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। 

केंद्र शासित प्रदेश बनाने का चीन ने किया था विरोध
यह यात्रा ऐसे समय में भी हो रही है जब चीन ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के सरकार के इस कदम का विरोध किया था। बता दें कि जून में पदभार संभालने के तुरंद बाद राजनाथ सिंह ने लद्दाख का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सियाचिन युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी किया था।

सैन्य कमांडरों ब्रीफ करेंगे रक्षा मंत्री
लेह में, रक्षा मंत्री द्वारा चीन और पाकिस्तान की सीमा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में स्थानीय सैन्य कमांडरों ब्रीफ किए जाने की उम्मीद है।

Share this article
click me!