बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और शहजाद पूनावाला ने बोला राहुल गांधी पर हमला, नीट पेपर लीक पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Published : Jun 20, 2024, 06:27 PM ISTUpdated : Jun 21, 2024, 02:33 AM IST
neet exam 2024 controversy

सार

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है, जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NEET-UG Exam Paper leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामला अब मोदी सरकार और विपक्ष के बीच टकराहट का भी केंद्र बनता दिख रहा है। राहुल गांधी द्वारा पेपर लीक में बीजेपी-आरएसएस के शामिल होने के आरोप लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है, जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि एक अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी ने पेपर लीक का एपिसेंटर गुजरात और राजस्थान बताकर यहां के युवाओं का अपमान किया है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा-सरकार करेगी सख्त कार्रवाई

नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क और संवेदनशील है। सरकार कर दृढ़ संकल्प है कि वह लाखों छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को लाखों छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। राजस्थान में पेपर लीक हुआ लेकिन राहुल गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोले।

शहजाद पूनावाला ने बोला राहुल पर हमला

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी तीसरी बार सत्ता में आने से चूक गए और बुरी तरह फेल हो गए हैं इसलिए वह गुजरात और राजस्थान या मध्य प्रदेश के युवाओं को गालियां दे रहे हैं और पेपर लीक का एपिसेंटर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के साथ उनके व्यक्तिगत मसला होने की वजह से वह पूरे एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। राहुल गांधी, मध्य प्रदेश और गुजरात के युवाओं पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। अगर पेपर लीक का एपिसेंटर कहीं देश में है तो वह कांग्रेस और गहलोत सरकार में राजस्थान में रहा।

राहुल गांधी ने क्या कहा कि बीजेपी हुई हमलावर?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पेपर लीक जैसे मामले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि सभी संस्थाओं पर एक विशेष संगठन के लोगों का कब्जा हो गया है। अब वाइस-चांसलर्स की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि संगठन से संबंध होने पर की जा रही है। बीजेपी और आएसएस ने एजुकेशन सिस्टम पर कब्जा करके उसे बर्बाद कर दिया है। जिस तरह मोदी सरकार ने नोटबंदी करके अर्थव्यवस्था को चौपट किया उसी तरह एजुकेशन सिस्टम को बर्बाद किया जा रहा है। लाखों युवा आज इसलिए परेशान हैं क्योंकि स्वतंत्र शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया गया है। पढ़िए राहुल गांधी का पूरा बयान…

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल