दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद अरविंदर सिंह लवली ने किया अगले राजनीतिक कदम का ऐलान, बताया-दूसरी पार्टी में...

Published : Apr 28, 2024, 04:46 PM ISTUpdated : Apr 28, 2024, 07:34 PM IST
Arvinder Singh lovely

सार

अरविंदर सिंह कई दिनों से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नहीं आ रहे थे। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजकुमार चौहान को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे।

Congress Arvinder Singh Lovely: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस को एक और झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस चीफ अरविंदर सिंह लवली ने टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। लवली, सीनियर लीडर पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। लवली के इस्तीफा को कांग्रेस ने आंतरिक मसला बताते हुए इसे बातचीत कर हल करने की बात कही है। उधर, इस्तीफा के बाद अरविंदर सिंह लवली ने साफ किया है कि वह किसी भी दल में नहीं जा रहे हैं। वह कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे।

प्राथमिक सदस्यता से नहीं दिया है इस्तीफा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंदर सिंह लवली के पार्टी छोड़ने की अटकलें भी तेज हो गई थीं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि वह केवल पद छोड़े हैं। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में केवल अपना पद छोड़े हैं। वह कांग्रेस में ही हैं।

यह दर्द कांग्रेसियों का दर्द है...

लवली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह दर्द सिर्फ मेरा नहीं है। यह कांग्रेस के सभी नेताओं का है। मैंने इसे मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक पत्र में साझा किया। उन्होंने कहा: और आपमें से जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने टिकट वितरण से नाराज होकर ऐसा किया है, आप जानते हैं कि मैंने तीन दिन पहले एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों का परिचय दिया था। लवली ने बताया कि जब से उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की है, लगभग 35 नेताओं ने उन्हें फोन किया है या उनसे मुलाकात की है। कहा कि वह सिर्फ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटे हैं और अभी भी पार्टी के साथ हैं। फिलहाल मेरी किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ें:

दक्षिण राज्य कर्नाटक में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चार रैलियां: बोले- चुनाव बाद कांग्रेस का गृह युद्ध सड़कों पर आ जाएगा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट
ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास