अब कर्नाटक के तुमकुरु शहर में सावरकर की तस्वीर वाला बैनर फाड़ा गया, शिवमोग्गा में एक दिन पहले हुआ था बवाल

तुमकुरु शहर के एम्प्रेस कॉलेज के सामने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदूवादी नेता वीडी सावरकर का बैनर लगाया गया था। मंगलवार को किन्हीं अराजक तत्वों ने उस बैनर को फाड़ दिया। सावरकर का बैनर फाड़े जाने से हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 16, 2022 1:02 PM IST

बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka Communal clash)के तुमकुरु शहर (Tumukuru) में विनायक दामोदर सावरकर (VD Savarkar) की तस्वीर वाला एक बैनर मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने फाड़ दिया है। अराजक लोगों के एक समूह द्वारा बैनर फाड़ने के बाद शहर में तनाव की स्थिति है। एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवमोग्गा में वीडी सावरकर और टीपू सुल्तान की होर्डिंग लगाने के लिए दो समूह आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद पूरे जिले में सांप्रदायिक बवाल बढ़ गया था। एक व्यक्ति को चाकू भी मार दिया गया था।

क्या है तुमकुरु का मामला? 

दरअसल, तुमकुरु शहर के एम्प्रेस कॉलेज के सामने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदूवादी नेता वीडी सावरकर का बैनर लगाया गया था। मंगलवार को किन्हीं अराजक तत्वों ने उस बैनर को फाड़ दिया। सावरकर का बैनर फाड़े जाने से हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए। 

शिवमोग्गा में चार लोग हो चुके हैं अरेस्ट

सावरकर की तस्वीर वाले बैनर को लेकर सांप्रदायिक तनाव के बीच शिवमोग्गा जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में कल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, एक समूह द्वारा कथित तौर पर सावरकर का एक पोस्टर हटाने और टीपू सुल्तान का एक पोस्टर लगाने के बाद इलाके में सांप्रदायिक झड़प शुरू हो गई। इसमें हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि यहां आमिर अहमद सर्कल में हिंदुत्व के प्रतीक वीडी सावरकर का फ्लेक्स हिंदू समुदाय के लोग लगाना चाह रहे हैं जबकि मुस्लिम समाज इसी जगह पर 18 वीं शताब्दी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान के फ्लेक्स स्थापित करना चाह रहे हैं। दोनों पक्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने अपने आदर्श का फ्लेक्स लगाने को लेकर विवाद कर लिए। इससे पहले, टीपू सुल्तान जयंती के समारोहों को लेकर बीजेपी व आरएसएस से जुड़े लोग व दूसरा समुदाय आमने-सामने हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

देश के पहले Nasal कोविड वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रॉयल सफल, जल्द मंजूरी के आसार

शिवमोग्गा में सावरकर और टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाने को लेकर सांप्रदायिक बवाल, चाकूबाजी, निषेधाज्ञा लागू

Share this article
click me!