गर्लफ्रेंड ने दूसरे से रचाई सगाई, तो मंदिर में हुआ Live मौत का तांडव

Published : Jul 22, 2019, 12:31 PM IST
गर्लफ्रेंड ने दूसरे से रचाई सगाई, तो मंदिर में हुआ Live मौत का तांडव

सार

आगरा के रहने वाले 22 साल के श्याम सिकरवार ने अपनी प्रेमिका की किसी और से सगाई होने के बाद मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी।   

आगरा: प्यार में हारने के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। शख्स की पहचान श्याम सिकरवार के रूप में हुई है। उसने मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन उससे पहले वो फेसबुक पर लाइव आया और अपना दर्द बताते हुए लाइव ही फांसी लगा ली। 

बताया जा रहा है कि श्याम एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन उसकी सगाई किसी और से हो गई थी। इस कारण वो काफी परेशान रहता था। उसकी नौकरी भी छूट गई थी। श्याम से फेसबुक पर 4 मिनट तक लाइव रहते हुए अपना दर्द बताया। साथ ही अपने परिवार से माफी मांगते हुए उसने मरने के बाद अंगदान की बात भी कही। 

फेसबुक पर लाइव आने के बाद उसने सबको बताया कि उसका प्यार उसे मिल नहीं पाया, इसलिए वो जान दे रहा है। साथ ही उसने अपने परिवार से कहा कि मेरी लाश की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट करना। पुलिस को श्याम की बॉडी मंदिर परिसर में लटकी मिली। जांच में पाया गया कि श्याम काफी डिप्रेस था। उसने कई बार अपने दोस्तों से मरने की बात कही थी। 

वीडियो को कई लोगों ने लाइव देखा। लेकिन अब फेसबुक ने इसे डिलीट कर दिया है और श्याम का प्रोफाइल डिएक्टिवेट कर दिया गया है।  
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट