गायिका अनुराधा पौडवाल ने थामा बीजेपी का हाथ, लोकसभा चुनाव के पहले ज्वाइन की पार्टी

Published : Mar 16, 2024, 01:45 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 01:55 PM IST
Anuradha Paudwal bjp

सार

गायिका अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हो गईं।

लोकसभा चुनाव 2024। 80 और 90 के दशक में अपने हिट गानों और भक्ति संगीत के लिए मशहूर गायिका अनुराधा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हो गईं। इस मौके पर पौडवाल ने कहा कि वह ऐसी सरकार में शामिल होकर खुश हैं जिसका सनातन धर्म से गहरा संबंध है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं उस सरकार में शामिल हो रही हूं जिसका सनातन (धर्म) से गहरा संबंध है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं।" बता दें कि पौडवाल ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम भजन प्रस्तुत किया था।

 

 

संवाददाता सम्मेलन में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तक नहीं पता, वे मुझे जो भी सुझाव देंगे।'यह बात मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी द्वारा दोबारा नामांकित नहीं किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच पूर्व भाजपा सदस्य ए पी जितेंद्र रेड्डी अपने बेटे के साथ आज पाला बदलकर तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED समन मामले में राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15,000 जमानत बॉन्ड पर दी बेल

PREV

Recommended Stories

इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?