
PM मोदी का गाना। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर मैं मोदी का परिवार हूं गाने की वीडियो पोस्ट की है। इस गाने के माध्यम से देश के लोगों को संदेश देने की कोशिश की गई है कि सारे देशवासी पीएम मोदी का परिवार है। इस गाने की पीछे की कहानी भी दिलचस्प है। इस गाने को लाने के पहले बीजेपी ने मैं हूं मोदी का परिवार कैंपेन की शुरुआत की थी। दरअसल, बीते 3 मार्च को पटना में महागठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (RJD) चीफ लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि परिवारवाद को लेकर हमला किया था।
लालू यादव ने पीएम मोदी को लेकर सवाल किया था कि वो परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि उनकी कोई संतान क्यों नहीं है। उनका परिवार नहीं है क्या? वो हिंदू नहीं है। क्योंकि, जब उनकी मां का निधन हुआ था तो उन्होंने मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल नहीं बनवाया था। लालू प्रसाद से इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार और राजशाही मानसिकता के गर्त में डूबे लोग समझ लें कि देश का जन-जन मोदी का परिवार है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। इस मामले के बाद बीजेपी से जुड़े सारे नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखना शुरू कर दिया।
मैं भी चौकीदार के तर्ज पर मैं मोदी का परिवार कैंपेन
इस बार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी ने मैं मोदी का परिवार हूं कैंपेन की शुरुआत की है, ठीक आज ही के दिन साल 2019 में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत की थी। तब एक रैली के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए चौकीदार चोर है का नारा लगाया था। इसके बाद बीजेपी समेत पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर नाम बदलकर चौकीदार कर लिया था। इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेताओं जैसे अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था।
ये भी पढ़ें: PM मोदी तेलंगाना के नगर कर्नूल दौरे पर, लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में लेंगे हिस्सा, सभा को करेंगे संबोधित
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.