43 दिन का महापर्व: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 फेज में लोकसभा चुनाव 2024, रिजल्ट 4 जून को

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान किया है। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है।

Vivek Kumar | Published : Mar 16, 2024 5:48 AM IST / Updated: Mar 16 2024, 07:43 PM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की गई है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 4 जून को रिजल्ट आएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम

चरण 1 - नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च, बिहार के लिए 28 मार्च

नामांकन जांच की तारीख- 28 मार्च, बिहार के लिए 30 मार्च

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 30 मार्च, बिहार के लिए 2 अप्रैल

मतदान- 19 अप्रैल

चरण 2 - नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 5 अप्रैल, सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लिए 6 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-8 अप्रैल

मतदान- 26 अप्रैल

चरण 3 - नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 20 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-22 अप्रैल

मतदान- 7 मई

चरण 4 - नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल

नामांकन जांच की तारीख- 26 अप्रैल

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-29 अप्रैल

मतदान- 13 मई

चरण 5 - नोटिफिकेशन की तारीख- 26 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 3 मई

नामांकन जांच की तारीख- 4 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-6 मई

मतदान- 20 मई

चरण 6 - नोटिफिकेशन की तारीख- 29 अप्रैल

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 6 मई

नामांकन जांच की तारीख- 7 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-9 मई

मतदान- 25 मई

चरण 7 - नोटिफिकेशन की तारीख- 7 मई

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 14 मई

नामांकन जांच की तारीख- 15 मई

नाम वापस लेने की आखिरी तारीख-17 मई

मतदान- 1 जून

चुनाव कराने के लिए टीम तैयार

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव कराने के लिए तैयार है। भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। चुनाव का पर्व देश का पर्व है। भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रहती है। हमने सभी राज्यों में जाकर तैयारियों की समीक्षा की है। हमने 17 लोकसभा चुनाव और 400 से अधिक विधानसभा चुनाव कराए हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इतने बड़े देश में चुनाव करना चुनौती है।

राजीव कुमार ने कहा कि 1.82 करोड़ मतदाता ऐसे हैं जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। 88.49 लाख मतदाता दिव्यांग हैं। इस बार 97 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। करीब 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी की तैनाती होगी। 20-29 साल के वोटर की संख्या 19.74 करोड़ है। 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिलाएं वोट देंगी। 

चुनावों में हिंसा का कोई स्थान नहीं

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो रही है तो लोग इसकी शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा इसपर कार्रवाई होगी। चुनावों में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। 24 घंटे सातों दिन इसपर नजर रखी जाएगी। इसे रोकने के लिए जो भी करना होगा हम करेंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एक सीनियर अधिकारी इस कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। कोई शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई होगी। हमने पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अपने क्षेत्र में हिंसा नहीं होने दें। हम हिंसा मुक्त चुनाव देना चाहते हैं। चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

पैसा बांटने पर सख्त नजर रखेंगे

राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में धन बल का उपयोग नहीं होने देंगे। कुछ राज्यों में बाहुबल की समस्या है तो कुछ राज्यों में धन बल की। हमने एजेंसियों के साथ बैठक की है। हमने कहा है कि कैश, कूकर, साड़ी जैसे सामान बांटना रोकें। जहां से भी मुफ्त के सामान आने की संभावना हो उसपर रोक लगाएंगे। बैंक देखें कि कहां के कैश की डिमांड अधिक है। डिजिटल पेमेंट पर भी नजर रखेंगे। बैंक से संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट रोज ले रहे हैं। जहां विमान और हेलिकॉप्टर उतरने की व्यवस्था है वहां इनकी जांच की जाएगी।

गलत जानकारी फैलाने पर रहेगी नजर

राजीव कुमार ने कहा कि किसी को फर्जी खबर और अफवाह फैलाने की इजाजत नहीं होगी। हर राज्य में सक्षम अधिकारी की नियुक्ति होगी जो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फर्जी जानकारी को हटवाएंगे। हम जल्द अपने वेबसाइट पर जल्द ही फर्जी खबरों की सच्चाई बताना शुरू करेंगे।

राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की सलाह

राजीव कुमार ने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नफरत फैलाने वाले भाषण, व्यक्तिगत हमले और जाति और धर्म के आधार पर प्रचार नहीं दिया जाना चाहिए। अगर किसी पार्टी का विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है तो बताना होगा कि यह विज्ञापन है। मुद्दों के आधार पर प्रचार किया जाना चाहिए। राजनीतिक दलों को सख्त एडवाइजरी जारी की गई है। प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

2100 ऑब्जर्वर तैनात

राजीव कुमार ने कहा कि हमने फिल्ड में 2100 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। ये देखेंकि चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती ठीक से हो रही है या नहीं। हिंसा तो नहीं हो रही है। फेक न्यूज तो नहीं फैलाई जा रही है। चुनाव में लोगों की सहभागिता बढ़े। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों को व्यक्तिगत हमला करने से बचना चाहिए। आजकल जल्दी जल्दी दोस्त बनने और दुश्मन बनने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे

26 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होंगे। ये उसी फेज में होंगी जिस फेज में उस क्षेत्र में लोकसभा का चुनाव होगा। चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई,  अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल,  सिक्किम में 19 मई और ओडिशा में 13 मई,  20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में 4 M से निपटने इलेक्शन कमीशन ने बनाया धांसू प्लान

7 चरणों में हुआ था 2019 का चुनाव

2019 में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे। 11 अप्रैल को पहला और 19 मई को सातवां चरण का मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। 2019 में भाजपा को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 24, एआईटीसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, एसएचएस को 18, जेडीयू को 16, बीजेडी को 12, बीएसपी को 10, टीआरएस को 9, लोजपा को 6, एनसीपी को 5, एसपी को 5, आईएनडी को 4, सीपीआईएम को तीन और अन्य को 32 सीटों पर जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 में पोलिंग बूथ इस तरह की सुविधांओं से रहेगा लैस, जानें क्या है वो फैसिलिटी

Read more Articles on
Share this article
click me!