2024 के आम चुनाव (Loksabha Polls 2024) को लेकर पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई हैं। गैर राजनैतिक संगठन आरएसएस (RSS) ने भी अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) के लिए खास प्लानिंग की है।
RSS Plans For LS Polls. देश में लोकसभा चुनावों के लिए करीब 1 साल का वक्त ही शेष बचा है, ऐसे में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने भी अल्पसंख्यक समुदाय के वोटर्स को रिझाने के लिए देशव्यापी कैंपेन चलाने की योजना बनाई है। आरएसएस ने कहा कि वह देश भर में एक राष्ट्र, एक झंडा, एक राष्ट्रीय गीत कैंपेन चलाएगी।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कैंपेन
आरएसएस से जुड़ी संस्था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सच्चे मुस्लिम, अच्छे नागरिक कैंपेन का ऐलान किया है। इस कैंपेन को पूरे देश में चलाया जाएगा और अल्पसंख्यकों को इससे जोड़ा जाएगा। इसी कैंपेन के तहत 8 से 11 जून तक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वालिंटियर्स की बैठक की जानी है, जिसमें इस कैंपेन की रूपरेखा तय की जाएगी। इसमें आरएसएस के नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर इंद्रेश कुमार भी शामिल होंगे, जो कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक भी हैं।
यूपी के गाजियाबाद में हुई थी ऐसी ट्रेनिंग
इससे पहले साल 2021 में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले गाजियाबाद में इसी तरह की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था। उस प्रोग्राम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी कृष्णगोपाल और रामलाल भी प्रोग्राम में शामिल हुए थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रवक्ता शाहिद सईद ने कहा कि 2024 के चुनावों से पहले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देशव्यापी कैंपेन चलाने वाला है। जिसकी थीम होगी सच्चे मुस्लिम, अच्छे नागरिक।
अखिलेश यादव भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पार्टी वर्कर्स से कहा है कि वे 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दें। सपा सुप्रीमो ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ लेवल पर तैयारियां शुरू कर दें क्योंकि बीजेपी ने निकाय चुनावों में गड़बड़ी करने की कोशिशें की हैं। अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों और सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की है, जिसमें निकाय चुनावों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट का फैसला: खरीफ सीजन में किसानों को मिलेगी 1.08 लाख करोड़ रुपए की खाद सब्सिडी