
Ahmedabad to London Flight Cancelled : अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को टेकऑफ से कुछ ही घंटे पहले कैंसिल कर दी गई। तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लिया गया। फ्लाइट रद्द होने की सूचना जैसे ही पैसेंजर्स को मिली, उनका गुस्सा फूट पड़ा। उनका आरोप है कि '250 से ज्यादा यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे, तब अचानक पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है। अब इतने लोग कहां जाएं? न रहने की व्यवस्था, न खाने का इंतजाम।' फिलहाल फ्लाइट को अगले दिन के लिए रीशेड्यूल किया गया है।
AI-159 की ये फ्लाइट कैंसिल होने वाली आज इस तरह की तीसरी घटना थी। इससे पहले दो और फ्लाइट्स को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सुबह 9:20 बजे, कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 2706) को बम की धमकी के चलते नागपुर में लैंड कराना पड़ा। धमकी में फ्लाइट नंबर तक बताया गया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं। विमान उड़ चुका था और फ्लाइट को रूट डाइवर्ट करना पड़ा।
मंगलवार तड़के, एयर इंडिया (Air India) की एक और फ्लाइट AI-180 में बड़ा झटका लगा। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे इस विमान को अचानक कोलकाता में लैंड कराना पड़ा, क्योंकि इसके बाएं इंजन में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई। सुबह 5:20 बजे यात्रियों को विमान से नीचे उतरने के लिए कहा गया।
तीन दिन पहले दुबई से जयपुर आ रही AI Express की फ्लाइट (IX-196) में पैसेंजर 5 घंटे तक बिना एयर कंडीशनर के बैठे रहे। लंबे इंतजार के बाद फ्लाइट आखिरकार रात 12:44 बजे उड़ पाई और जयपुर सुबह पहुंची। इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और लोग एयरलाइन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.