
AI-171 Air India Ahmedabad To London : 9 घंटे की लंबी उड़ान लेकिन इस बार ये सफर महज 2 मिनट में ही खत्म हो गया। एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए निकली ही थी, टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) हो गई। इस प्लेन में 242 पैसेंजर्स सवार थे। कुछ अपनों से मिलने, कुछ करियर बनाने तो कुछ नई जिंदगी की शुरुआत के लिए निकले थे, लेकिन कोई नहीं जानता था कि ये इस प्लेन का आखिरी उड़ान होगी।
अहमदाबाद से लंदन की हवाई दूरी करीब 6,850 किलोमीटर है। दोनों शहरों के बीच सफर का नॉर्मल फ्लाइट टाइम 8.5 से 9 घंटे है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) बेहद खास और हाईटेक माना जाता है। इसका किराया भी काफी ज्यादा है।
इस इंटरनेशनल रूट की टिकट (Ahmedabad To London Flight Ticket Price) काफी महंगी है। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की इस फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास का टिकट 56,000 रुपए से शुरू होता है। बिजनेस क्लास का किराया 96,000 लाख से लेकर 1.5 लाख रुपए तक हैं। प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का किराया भी करीब 90,000 रुपए तक है। वहीं, फर्स्ट क्लास के टिकट की कीमत 4.64 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक है।
DGCA की रिपोर्ट के मुताबिक, AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी। उड़ान के तुरंत बाद पायलट्स ने 'MAYDAY' कॉल दी, लेकिन संपर्क टूट गया। कुछ सेकंड बाद, फ्लाइट एयरपोर्ट से थोड़ी दूर जमीन पर गिर पड़ा। इसमे में 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 242 पैसेंजर थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) भी इसी फ्लाइट में सवार थे।