
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Ahmedabad Airport) से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद गुरुवार को Air India की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 क्रैश हो गई। हादसे से पहले पायलट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ‘Mayday’ आपातकालीन कॉल (Mayday Call) जारी किया था, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई जवाब नहीं मिला। इस हादसा में 241 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति जीवित बचा है।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू और 230 यात्री। DGCA ने कहा कि दुर्घटना महज 825 फीट की ऊंचाई पर हुई, जब फ्लाइट में लिफ्ट फेलियर हुआ।
फ्लाइट को कप्तान सुमीत सभरवाल (Capt. Sumeet Sabharwal) उड़ा रहे थे जिनके पास 8,200 घंटों का उड़ान अनुभव था। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (Clive Kundar) थे, जिनके पास 1,100 घंटों की उड़ान का अनुभव था।
एक 17-सेकंड की वायरल वीडियो में देखा गया कि बोइंग 787 (Boeing 787 Dreamliner) रिहायशी इलाके में गिरा और उसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। हादसे के फौरन बाद दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। विमान जिस बिल्डिंग से टकराया, उसमें डॉक्टर्स रहते थे। आशंका जतायी जा रही है कि कम से कम 50-60 डॉक्टर्स भी मारे गए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु (Ram Mohan Naidu Kinjarapu) ने कहा कि वे स्वयं पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और सभी एजेंसियों को समन्वित और तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Air India ने बयान जारी कर बताया कि क्रैश हुई फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। एयरलाइन ने एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है ताकि परिजन और मीडिया को जानकारी दी जा सके।
एयर इंडिया ने कहा: घायलों को निकटतम अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। हमने एक समर्पित यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है। एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है।
DGCA और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। अब तक हताहतों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।