
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ करने की कोशिश की। इसी दौरान वह उड़ न सका और जमीन पर गिर गया।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में 242 लोग सवार थे। सभी की मौत हो गई। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार जानकारों ने बताया है कि हादसे की वजह विमान से पक्षियों का टकराना हो सकता है। विमान रनवे पर दौड़ते समय टेकऑफ के लिए जरूरी रफ्तार पकड़ नहीं सका। यह सब इतनी जल्द हुआ कि पायलट को संभलने का मौका नहीं मिला। इसके चलते पक्षी के टकराने को मुख्य कारण माना जा रहा है।
पूर्व सीनियर पायलट कैप्टन सौरभ भटनागर ने बताया है कि पहली नजर में लग रहा है कि यह कई पक्षियों के टकराने का मामला है। इसके चलते विमान के दोनों इंजन खराब हो गए होंगे। फ्लाइट एकदम सही थी। मेरा मानना है कि गियर ऊपर करने से पहले ही विमान नीचे की ओर उतरने लगा। ऐसा तभी हो सकता है जब इंजन की ताकत अचानक कम हो जाए। विमान को लिफ्ट मिलना बंद हो जाए। जांच से हादसे का सटीक कारण पता चलेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.