
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ करते ही क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों के जान जाने की खबर। हालांकि अभी संख्या सामने नहीं आई है। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।
बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाले विमान में कौन-कौन सफर कर रहा था उनकी लिस्ट सामने आई गई है। इस लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी नाम भी है। पैसेंजर की इस लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर है। यानि वह 12वीं सीट पर सवार होकर अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक, पूर्व सीएम विजय रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले यह भयानक हादसा होग गया है । रूपाणी की कैसी तबीयत है, वह हताहत हुए हैं या नहीं, इसे बारे में अभी कुभी कह पाना संभव नहीं है। फिलहाल प्लेन में सवार सभी घायलों को अहमदाबाद और एशिया की सबसे बड़ी सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। इस हादसे ने हर भरतीय को दुखी कर दिया है। दिल तोड़ने वाली इस खबर के बाद घायलों के लिए दुआ कर रहा है।