Plane Crash: विमान की 12 नंबर सीट पर थे गुजरात के पूर्व CM, बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन

Published : Jun 12, 2025, 04:32 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 04:39 PM IST
Former Gujarat CM Vijay Rupani

सार

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर क्रैश, पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोगों के जान जाने की आशंका।

Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हो गया। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेकऑफ करते ही क्रैश कर गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों के जान जाने की खबर। हालांकि अभी संख्या सामने नहीं आई है। इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।

प्लेन के 12वीं नंबर की सीट पर लंदन जा रहे थे विजय रुपाणी

बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाले विमान में कौन-कौन सफर कर रहा था उनकी लिस्ट सामने आई गई है। इस लिस्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी नाम भी है। पैसेंजर की इस लिस्ट में विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर है। यानि वह 12वीं सीट पर सवार होकर अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे।

विजय रुपाणी बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन 

मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक, पूर्व सीएम विजय रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले यह भयानक हादसा होग गया है । रूपाणी की कैसी तबीयत है, वह  हताहत हुए हैं या नहीं, इसे बारे में अभी कुभी कह पाना संभव नहीं है। फिलहाल प्लेन में सवार सभी घायलों को अहमदाबाद और एशिया की सबसे बड़ी सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। इस हादसे ने हर भरतीय को दुखी कर दिया है। दिल तोड़ने वाली इस खबर के बाद घायलों के लिए दुआ कर रहा है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग