Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे सभी पैसेंजर्स की कंप्लीट लिस्ट यहां देखें...

Published : Jun 12, 2025, 04:33 PM IST
Viral video See exactly how Air India AI 171 plane crashed in Ahmedabad bsm

सार

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट टेकऑफ के बाद ही क्रैश हो गई। इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। देखिए यात्रियों की पूरी लिस्ट।

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Ahmedabad Airport) से उड़ी Air India की लंदन जा रही फ्लाइट AI171 क्रैश गुरुवार को क्रैश हो गई। टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद प्लेन क्रैश होकर एक बिल्डिंग से टकरा गई।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, फ्लाइट ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से टेकऑफ किया था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू और 230 यात्री। DGCA ने कहा कि दुर्घटना महज 825 फीट की ऊंचाई पर हुई, जब फ्लाइट में लिफ्ट फेलियर हुआ। इस विमान में 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश पैसेंजर्स सवार थे। जबकि 7 पुर्तगाली और 1 कैनेडियन पैसेंजर भी था।

 

कांपते हुए शब्दों मां ने कहा मेरा बेटा बच गया

बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग से यह विमान टकराया वहां रहने वाले और आसपास के भी कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि टोटल कितनी जान गईं हैं, इसकी पुष्टि अभी आधिकारिक तरीक से नहीं हुई है। इसी बीच दुर्घटना स्थल पर रहने वाली रमीला नाम की एक महिला का बयान सामने आया है, उन्होंने कांपते हुए शब्दों में कहा कि मेरा बेटा मौत के मुंह से जिंदा बच गया। यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…

पहली बार लंदन में अपने पति के पास जा रही थी खुशबू

इसके अलावा, बालोतरा की रहने वाली नवविवाहिता खुशबू राजपुरोहित भी इस विमान में सफर कर रही थीं। वे हाल ही में शादी के बाद पहली बार लंदन में रह रहे अपने पति के पास जा रही थीं। उनकी शादी इसी साल जनवरी में हुई थी। बांसवाड़ा की डॉ. कोनी व्यास, उनके पति डॉ. प्रदीप जोशी और तीन बच्चों की मौत पहले ही हादसे में सामने आ चुकी है। वे भी लंदन में बसने जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट