AI Viral Video Of PM Modi: पीएम मोदी और मां के AI वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Sep 12, 2025, 10:11 AM IST
AI Viral Video Of PM Modi

सार

AI Viral Video Of PM Modi: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन को लेकर राजनीतिक विवाद फिर से गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है।

AI Viral Video Of PM Modi: बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन फिर से सुर्खियों में हैं। पहले कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम और उनकी मां के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था। अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसे बिहार कांग्रेस ने पोस्ट किया है। इस वीडियो पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है और इसे पीएम की मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया है।

बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के नेता ने कहा कि कांग्रेस को शर्मिंदा होना चाहिए। आगे उन्होंने कांग्रेस ने पीएम मोदी की अब इस दुनिया में नहीं रहने वाली मां का अपमान किया है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पद्मश्री मथुरभाई सवानी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस एआई वीडियो के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक के दुरुपयोग को रोकने के लिए नियम और कानून बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Vice President Of India Oath: आज सुबह 10 बजे शपथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पीएम मोदी को सोते हुए दिखाया गया है और उनकी मां उन्हें डांटती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में जिस भाषा का प्रयोग हुआ है उसे लेकर विवाद हो रहा है। इस्तेमाल की गई भाषा विवाद का कारण बनी है। पिछले महीने जब राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे, उस दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी और उनकी मां के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ था। उस समय बीजेपी ने कांग्रेस की कड़ी निंदा की थी। इस घटना के बाद पीएम मोदी ने भी कांग्रेस और राजद पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन राजनीति से जुड़े होने के बावजूद उन्हें कांग्रेस-राजद के मंच से अपमानजनक शब्दों का सामना करना पड़ा। यह उनके लिए बेहद दुखद और पीड़ादायक घटना थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?
5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक