जयललिता की मौत के 6 साल बाद उनकी पार्टी AIADMK की कमान ई पलानीस्वामी के हाथ में आ गई है। ओ पनीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच लाठी चली है।
चेन्नई। दिबंगत नेता जयललिता की पार्टी AIADMK पर कब्जे की लड़ाई सोमवार को सड़क पर आ गई। AIADMK के नेता ओ पनीरसेल्वम और ई पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। समर्थकों ने एक दूसरे पर डंडे बरसाए और माथा फोड़ा। दूसरी ओर पार्टी की आम परिषद की बैठक में पहले पनीरसेल्वम का पावर घटाया गया फिर उन्हें निष्कासित कर दिया गया। पार्टी की पूरी कमान पलानीस्वामी के हाथ में आ गई।
पलानीस्वामी अंतरिम महासचिव नियुक्त
AIADMK आम परिषद की बैठक में पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया। इसके साथ ही पार्टी की पूरी कमान पलानीस्वामी के हाथ में आ गई। बता दें कि 2016 में जयललिता का निधन हो गया था। इसके बाद पार्टी दो गुट में बंट गई थी। एक गुट पलानीस्वामी का था तो दूसरा पन्नीरसेलवम का। दोनों गुट के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। दोनों खुद को पार्टी का बड़ा नेता बता रहे थे। जयललिता के निधन के 6 साल बाद पार्टी की कमान पलानीस्वामी के हाथ में आ गई और पन्नीरसेलवम को निकाल दिया गया।
मद्रास हाईकोर्ट ने दी थी बैठक को हरी झंडी
पलानीस्वामी ने AIADMK की बैठक बुलाई थी। पन्नीरसेल्वम इसके खिलाफ थे। वह बैठक पर रोक लगाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट गए थे, लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद सोमवार को बैठक हुई। इसमें अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में दोहरी नेतृत्व नीति समाप्त करने और उप महासचिव का पद सृजित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। पन्नीरसेल्वम समर्थकों के भारी विरोध के बीच प्रस्ताव पास हुआ और पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया।
यह भी पढ़ें- गोवा में कांग्रेस का अस्तित्व संकट में, 11 MLAs में 9 ज्वाइन करेंगे BJP, नेता प्रतिपक्ष पर गिरी गाज
पलानीस्वामी ने पनीरसेल्वम को निकाला
ई पलानीस्वामी ने ओ पनीरसेल्वम को AIADMK की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही आर वैथिलिंगम, मनोज पांडियन और जेसीडी प्रभाकरन को भी निष्कासित कर दिया गया है। इनपर डीएमके नेता के करीबी होने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के सीएम केसीआर ने बोला बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला, बोले-देश में अघोषित आपातकाल