सार
गोवा में कांग्रेस के अधिकतर विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को बीजेपी के साथ डील कराने के आरोप में कांग्रेस ने पद से हटा दिया है। बीते कार्यकाल में भी कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने BJP का दामन थाम लिया था।
पणजी। महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक उठापटक के बाद अब गोवा (Goa) में भी घमासान तेज हो चुका है। कांग्रेस (Congress) में बगावत की आहट के साथ कार्रवाईयां भी तेज हो गई हैं। रविवार को कांग्रेस के 9 विधायकों के बागी होने की सूचना के बाद चौकन्ने शीर्ष नेतृत्व ने नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत, बगावत का नेतृत्व कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने 4 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात भी की है।
माइकल लोबो, सावंत सरकार में रहे हैं मंत्री
माइकल लोबो पहले बीजेपी के नेतृत्व वाली गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। प्रमोद सावंत की कैबिनेट में मंत्री माइकल लोबो ने बीते विधानसभा चुनाव के एक महीना पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन किया था। लोबो की पत्नी दलीला लोबो ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था।
बगावत की आहट का अंदाजा कैसे हुआ
गोवा कांग्रेस विधायक बगावत की राह पर हैं इसका अंदाजा कांग्रेस की मीटिंग में हुआ। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने एक दिन पहले महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई थी लेकिन सात कांग्रेसी विधायक लापता थे। यही सातों बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं। इन विधायकों और बीजेपी के बीच डील करने में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत का महत्वपूर्ण रोल बताया जा रहा है।
विधायकों को बगावत करने पर 40 करोड़ रुपये
गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। दावा किया कि बिजनेसमैन और कोयला माफियाओं द्वारा कांग्रेस विधायकों को फोन किया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी ने तीन कांग्रेस विधायकों से संपर्क किया है। तीनों ने कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव से पूरी बात बताई है।
विधायकों को कामत और लोबो तोड़ रहे
कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा कि पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत की साजिश सामने आई है। ये दोनों लोग अपने ही विधायकों का संपर्क बीजेपी से करा रहे हैं और डील पक्की कराने में लगे हैं। लोबो को नेता पद से हटा दिया गया है, कामत के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस के कौन विधायक हुए बागी?
सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम दिगंबर कामत, नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो, दलीला लोबो, एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, एल्टन डकोस्टा, यूरी अलेमो ने बगावत की है। जबकि गिरीश चोडनकर और अमित पाटकर अभी भी कांग्रेस के साथ हैं।
9 विधायक अलग हुए तो कांग्रेस का अधिकार छीन जाएगा
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 25 सदस्य और विपक्षी कांग्रेस के 11 सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका में बेकाबू भीड़ ने पीएम रानिल बिक्रमसिंघे के आवास में लगाई आग, स्थितियां हो गई बेकाबू
बर्बाद श्रीलंका में खाने का संकट, लोग सड़कों पर, राष्ट्रपति फरार, बिना नेता के कैसे चलेगा देश?