भारतीय वायुसेना ने दो साल पहले 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की दूसरी वर्षगांठ पर इस एयर स्ट्राइक को अपने अंदाज में याद किया है।
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने दो साल पहले 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की दूसरी वर्षगांठ पर इस एयर स्ट्राइक को अपने अंदाज में याद किया है। वायुसेना ने इस मौके पर लंबी दूरी से एक ठिकाने को ध्वस्त करने का अभ्यास किया है। यही नहीं वायुसेना ने इस अभ्यास का वीडियो भी जारी किया है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद थल सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी।
पाकिस्तान भी हो गया था हैरान
भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने असल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले स्क्वाड्रन पायलटों के साथ उड़ान भरी। मालूम हो कि 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के ठिकाने पर ताबड़तोड़ बमबारी की थी। इससे पाकिस्तान हैरान हो गया था।
पुलवामा हमले का था बदला
भारत की ओर से साल 1971 के बाद पाकिस्तान में की गई पहली एयरस्ट्राइक थी। भारतीय सपूतों ने इस एयरस्ट्राइक के जरिए 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया था।