Watch Video: रात के अंधरे में कारगिल एयर स्ट्रिप पर क्यों उतरा वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस?

भारतीय वायुसेना का विमान C-130-J जब रात के अंधेरे में कारगिल एयर स्ट्रिप पर उतरा तो भारत ने एक नया इतिहास रच दिया। यह पहला मौका था जब एयरफोर्स एयरक्राफ्ट ने रात में लैंडिंग की है।

 

IAF night Landing. आपने विमानों की लैंडिंग दिन में ही देखी होगा और रात में लैंडिंग होती है तो रनवे पर दिन जैसा उजाला होता है। लेकिन भारतीय वायुसेना का विमान C-130-J रात के अंधेरे में उतारा गया। कारगिल एयर स्ट्रिप जब वायुसेना का एयरक्राफ्ट अंधरे में उतरा तो शायद दुश्मन की नींद भी उड़ गई होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस लड़ाकू विमान को किसी और मकसद नहीं बल्कि ट्रेनिंग के उद्देश्य से उतारा गया। इससे यह साफ हो गया है कि आपातकालीन समय में एयरफोर्स का विमान C-130-J नाइट लैंडिंग कर सकता है।

विमान C-130-J सुपर हरक्यूलिस

Latest Videos

कारगिल हवाई अड्डे पर C-130-J सुपर हरक्यूलिस विमान की नाइट लैंडिंग कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट में गरूड़ कमांडो भी तैनात थे। यह पूरी प्रक्रिया उस ट्रेनिंग का हिस्सा थी, जिसमें इमरजेंसी के वक्त कमांडोज को पहुंचाया जाएगा, जो जल्द से जल्द मोर्चा संभाल लेंगे। ट्रेनिंग पूरी तरह से सफल रही और सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने रात के अंधेरे में ही लैंडिंग करके दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा दिया। जानकारी के लिए बता दें कि वायुसेना ने पहली बार यह करिश्मा किया है।

 

 

क्या है टेरेन मास्किंग स्ट्रैटजी

रिपोर्ट्स की मानें तो टेरेन मास्किंग स्ट्रैटजी सैन्य रणनीति का ही हिस्सा है। इसमें दुश्मन के रडार से बचने की ट्रेनिंग दी जाती है। तब रडार से बचने के लिए पहाड़, जंगल की प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह मिशन दुश्मन की नजर में आए बिना अपने टार्गेट को हासिल करने की पूरी ट्रेनिंग देता है। गरूड़ कमांडो ने ऐसी ही ट्रेनिंग को अंजाम दिया है। भारतीय एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। जिसे खूब पसंद भी किया रहा है। चीन और पाकिस्तान को यह ट्रेनिंग अच्छी नहीं लगेगी क्योंकि भारत ने अपनी असाधारण क्षमता का परिचय दिया है।

यह भी पढ़ें

मालदीव मंत्री के कमेंट पर बड़ी संख्या में भारतीय कैंसिल कर रहे मालदीव टूर, सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर जताया विरोध

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha