लंदन के एक होटल में एयर इंडिया के एक केबिन क्रू के साथ मारपीट की घई। पीड़ित एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति जबरन उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ मारपीट की। एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की है।
नेशनल न्यूज। एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर के साथ लंदन के एक होटल रूम में मारपीट गई है। कंपनी की एयर होस्टेस का आरोप है कि होटल के कमरे में एक व्यक्ति जबरन घुस आया। मारपीट करने वाला आरोपी कौन था और क्यूं मारपीट की इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। इंडियन एयरलाइन की रिपोर्ट ने उसने घटना के बारे में जानकारी दी है। यह भी कहा है कि कंपनी अपने क्रू मेंबर को न सिर्फ लंदन में हेल्प कर रही है बल्कि उसके साथी कर्मचारियों को मदद करने के लिए भी आवश्यक सलाह दे रही है।
सोते समय अचानक किया हमला
महिला क्रू मेंबर का आरोप है कि वह होटल के कमरे में सो रही थी तभी एक व्यक्ति उसके कमरे में घुस आया। उनसे सोने के दौरान ही मुझे घसीटकर नीचे गिरा दिया। फिर उसे मारने-पीटने लगा। कभी हाथ से तो कभी पास पड़े हैंगर से पीटा। क्रू मेंबर का कहना था कि वह उस शख्स को नहीं जानती है और न कभी मिली है।
पढ़ें चेन्नई-वाराणी से जयपुर तक...एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यहां से शुरू की 6 नई उड़ानें
साथी क्रू मेंबर्स ने हमलावर को पकड़ा
आरोपी के मारपीट करने के दौरान महिला क्रू मेंबर्स की चीखने की आवाज सुनकर साथी कर्मचारी भी भागकर उसके रूम में पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। एयर इंडिया का कहना है कंपनी की हर मदद कर रही है।
क्रू मेंबर की गोपनीयता बनाए रखने की अपील
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि सभी क्र मेंबर्स से अनुरोध है कि अपने साथी सदस्य की गोपनीयता को बनाए रखें। इस मामले की जांच लंदन पुलिस कर रही है। एयरलाइन ने घटना की जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने की भी जानकारी दी है।