Air India Crash: अतुल्य हॉस्टल बिल्डिंग में घुसा आग का गोला बना प्लेन, 50-60 इंटर्न डॉक्टर अंदर थे मौजूद

Published : Jun 12, 2025, 04:51 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 04:55 PM IST
Air India Crash

सार

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते समय क्रैश होकर डॉक्टर डॉस्टल से टकरा गया। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है और बचाव कार्य जारी है।

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। विमान ने उड़ान भरने की कोशिश की इसी दौरान जमीन पर आ गिरा। आग का गोला बना प्लेन एयरपोर्ट से लगे डॉक्टर डॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। इसके चलते डॉस्टल में भारी नुकसान हुआ है।

हादसा लंच के समय हुआ। उस वक्त अतुल्य हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक 6 शव मिले है। यहां राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। विमान टकराने से हॉस्टल की बिल्डिंग काली पड़ गई है। चारों तरफ मलबा बिखर गया है।

बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल की छत पर गिरा विमान

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया के विमान का अगला हिस्सा अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा था।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली इस फ्लाइट में 242 लोग सवार थे। इनमें 230 यात्री थे। चालक दल के 12 सदस्य विमान में थे। विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और पूर्तगाल के 7 नागरिक सवार थे। सभी की मौत हो गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?