दिल्ली-इंदौर एयर इंडिया फ्लाइट में आग लगने की सूचना के बाद इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Published : Aug 31, 2025, 12:13 PM IST
Air India

सार

Air India Delhi to Indore @:Flight: दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। आग लगने के अलार्म के बाद पायलट ने प्लेन को सुरक्षित नीचे लैंड करवाया।

Air India Emergency Landing: आज सुबह के वक्त एयर इंडिया के एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। एयर इंडिया का AI 2913 का विमान दिल्ली में ही वापस उतारा गया जोकि दिल्ली से इंदौर की ओर जा रहा था। फायर अलार्म मिलने के बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सभी यात्रियों को सेफ किया। विमान के दाहिने इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही, पायलट की तरफ से ये एक्शन लिया गया। विमान की आगे की जांच की जाएगी। इस वक्त सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरे विमान से इंदौर भेजा जा रहा है। पूरी जांच के बाद ही रिपोर्ट को जारी किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...