
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 7 साल बाद चीन पहुंचे। वे शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। इस दौरे की सबसे खास बात उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात है। इस बैठक में दोनों नेता भारत-चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने और दुनिया में स्थिरता लाने पर चर्चा करेंगे।
आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या के विरोध में शनिवार को नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लावारिस कुत्तों को हटाओ,देश बचाओ के नारे लगाए और राज्य सरकार तथा नगर निगम से सड़कों से कुत्तों को हटाने की मांग की।
देश के कई राज्यों में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है। भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं से लोगों की जिंदगी मुश्किल में है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब, बोले- देश हित सबसे पहले
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ अब दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव में एक निजी मकान में रहने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के रूप में पेंशन पाने के लिए दोबारा आवेदन भी कर दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।
UAE जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी रन नहीं बनने पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने गुस्से में अपना बल्ला मैदान में पटककर तोड़ दिया। इस घटना को देखने वाले दर्शक हैरान रह गए। मैच के दौरान हुई इस शर्मनाक हरकत के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में खिलाड़ी की आलोचना हो रही है। इसके साथ ही ICC इस मामले की जांच कर सकती है और खिलाड़ी को सजा भी दी जा सकती है।