Morning Roundup 31 Aug 2025: लाइव मैच में खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत, ICC से मिल सकती है सजा, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Aug 31, 2025, 08:15 AM IST
Top 5 big news of 31 august 2025

सार

प्रधानमंत्री मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे हैं। आज शी जिनपिंग से अहम बैठक में भारत-चीन रिश्तों को सुधारने पर चर्चा होगी। वहीं, क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हैरिस ने गुस्से में बल्ला तोड़ दिया, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है। 


7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, शी जिनपिंग से अहम मुलाकात पर टिकी नजरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 7 साल बाद चीन पहुंचे। वे शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। इस दौरे की सबसे खास बात उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात है। इस बैठक में दोनों नेता भारत-चीन के रिश्तों को बेहतर बनाने और दुनिया में स्थिरता लाने पर चर्चा करेंगे।

दिल्ली में 10 लाख आवारा कुत्ते, रोज 2,000 से अधिक लोग बन रहे शिकार

आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या के विरोध में शनिवार को नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लावारिस कुत्तों को हटाओ,देश बचाओ के नारे लगाए और राज्य सरकार तथा नगर निगम से सड़कों से कुत्तों को हटाने की मांग की।

आज कई राज्यों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है। भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं से लोगों की जिंदगी मुश्किल में है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब, बोले- देश हित सबसे पहले

पूर्व उपराष्ट्रपति को नहीं मिला सरकारी आवास, अब निजी घर में रहेंगे जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ अब दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव में एक निजी मकान में रहने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक के रूप में पेंशन पाने के लिए दोबारा आवेदन भी कर दिया है। 74 वर्षीय धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।

लाइव मैच में खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत, ICC से मिल सकती है सजा

UAE जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी रन नहीं बनने पर पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने गुस्से में अपना बल्ला मैदान में पटककर तोड़ दिया। इस घटना को देखने वाले दर्शक हैरान रह गए। मैच के दौरान हुई इस शर्मनाक हरकत के बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में खिलाड़ी की आलोचना हो रही है। इसके साथ ही ICC इस मामले की जांच कर सकती है और खिलाड़ी को सजा भी दी जा सकती है।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...