टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने नई ब्रांड पहचान जारी की। विमान को नारंगी और फिरोजी रंग से रंगा गया है।
मुंबई। टाटा ग्रुप की एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को नई ब्रांड पहचान जारी की। इसके तहत विमानों के रंग में बदलाव किया गया है। उन्हें ऊर्जा देने वाले नारंगी और फिरोजी रंग से रंगा गया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है। यह इकाई टाटा समूह की कम लागत वाली एयरलाइन होगी। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के नए लुक को सार्वजनिक किया गया। इससे दो महीने पहले एयर इंडिया द्वारा अपनी नई ब्रांड पहचान जारी किया गया था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि ऑरेंज रग उत्साह और फुर्ती का प्रतीक है। यह एयरलाइन के ब्रांड बैल्यू का प्रतीक है। फिरोजा रंग समकालीन प्रीमियम संवेदनशीलता और डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के साथ ब्रांड के व्यक्तित्व गुणों का प्रतीक है।
15 महीने में 50 विमान होंगे एयर इंडिया के बेड़े में शामिल
एयर इंडिया एक्सप्रेस के MD आलोक सिंह ने कहा कि हम बोइंग बी737-8 विमान अपने बेड़े में शामिल कर रहे हैं। यह कम इंधन खपत करता है। री-ब्रांडिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है। आने वाले 15 महीने में 50 विमान हमारे बेड़े में जुड़ेंगे। कम वक्त में हम अपने विमानों की संख्या दोगुनी कर रहे हैं। अगले 5 साल में हमारा लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक नेटवर्क फैलाना और अपने बेड़े में नैरो बॉडी वाले 170 विमानों को शामिल करना है।
एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय अब अंतिम चरण में है। इसके साथ ही हम एविएशन लैंडस्केप में बदलाव भी देख रहे हैं।
एयर इंडिया ने 10 अगस्त को जारी किया था नई ब्रांड पहचान 'द विस्टा'
10 अगस्त को एयर इंडिया ने एक नई ब्रांड पहचान 'द विस्टा' का अनावरण किया था। इसे "असीमित संभावनाओं" का प्रतिक बताया गया था। बता दें कि टाटा समूह अपने एयरलाइन कारोबार को मजबूत करने की प्रक्रिया में है। एयर इंडिया एक्सप्रेस-एईएक्स कनेक्ट इंटीग्रेशन के अलावा एयर इंडिया विस्तारा का भी अपने साथ विलय कर रही है। विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीदा था। इसके बाद से वह एविएशन सेक्टर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस कर रही है।