जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर हनुमान चालीसा पाठ, देखें सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Published : Oct 19, 2023, 12:22 PM IST
Hanuman Chalisa at Lal Chowk

सार

श्रीनगर के लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa at Lal Chowk) किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa at Lal Chowk) किया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल चौक पर आरती की जा रही है। बड़ी संख्या में लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जुटे हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं।

 

 

लाल चौक कभी आतंक के साये से घिरा रहता था। यहां आए दिन पथराव और हिंसा होती थी। हनुमान चालीसा का पाठ तो दूर की बात यहां भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराना भी संभव नहीं था। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में आतंकियों पर बड़े हद तक लगाम लगाया जा सका है। राज्य में शांति आई है। जिस लाल चौक पर आए दिन हिंसा, पथराव और भारत विरोधी जुलूस होते थे वहां शांति है। लोग अपनी दुकानें चला रहे हैं। चौक पर्यटकों से गुलजार रहता है। इससे स्थानीय लोगों की आमदनी बढ़ी है और खुशहाली आई है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट

लाल चौक पर हनुमान चालीसा पाठ के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। शांति के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं। प्रभाकर सिंह परिहार नाम के एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया कि मेहबूबा मुफ्ती कहती थी कि धारा 370 से छेड़छाड हुई तो कश्मीर मे खून कि नदियां बहेंगी। 1947 जैसे हालत हो जाएंगे। कश्मीर में तिरंगे को कांधा देने वाला नहीं बचेगा। उन्हें अभी की स्थिति देखनी चाहिए।

PREV

Recommended Stories

केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम
डिजिटल अरेस्ट करके 82 साल के बुजुर्ग से ठगे 1.16 cr., 3 पकड़े गए तो सामने आए और चौंकाने वाले सच