
नई दिल्ली। भारत के प्रसिद्ध शॉर्ट वीडियो ऐप जोश प्रभावशाली संगीतमय शाम के लिए लोगों का ध्यान खींच रहा है। जोश ने म्यूजिकल कॉन्सर्ट रूट्स एंड रिदम्स के लिए एबीपी नेटवर्क के साथ हाथ मिलाया है। यह कॉन्सर्ट 30 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। यह काफी शानदार इवेंट था। इसमें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शिल्पा राव, बादशाह और पापोन लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आए।
लगभग 20,000 लोगों ने शो को लाइव देखा। जोश इस कार्यक्रम का आधिकारिक भागीदार था। इसकी ब्रांडिंग जमीनी और ऑनलाइन दोनों जगह दिखाई दी। दिलचस्प बात यह है कि 10 जोश रचनाकारों को अपने सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
जोश क्रिएटर्स ने अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर भी कार्यक्रम की झलकियां शेयर कीं। सोशल मीडिया पर यह सभी का ध्यान खींच रही हैं। कुछ विशेष रचनाकारों के कार्यक्रम की झलकियां यहां आप देख सकते हैं।
https://share.myjosh.in/video/aa733141-d467-43b6-950e-aad334817e9c?u=0x1dbb2252b48a9676
https://share.myjosh.in/video/f62c796d-0b39-40df-80b9-4089ee89b773?u=0x087b5c8c45f2e0d2
https://share.myjosh.in/video/4cacbca6-83e9-4c75-b5cf-9fc9f59d5e7d?u=0xd62361470b08cd6a
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.